Tuesday - 30 July 2024 - 4:09 AM

गुस्सैल और कंजूस होती हैं छोटी और पतली उंगली वाली महिलाएं

जुबिली न्यूज डेस्क

ज्योतिष शास्त्र में उंगलियों का आकार बहुत अहम माना जाता है। उंगलियां व्यक्ति के स्वभाव को दर्शाती है। समुद्र शास्त्र के अनुसार हमारे शरीर का हर एक अंग हमारे स्वभाव से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी देता है।

महिलाओं की उंगलियों से उनके स्वभाव का अंदाजा लगाया जा सकता है। किसी भी महिला की उंगली देखकर आप आसानी से उसके नेचर के बारे में पता लगा सकते हैं।

इस लेख में हम जानेंगे कि कैसे उंगलियों की बनावट के आधार पर किसी महिला के स्वाभाव के साथ उसकी पसंद नापसंद के बारे में जाना जा सकता है।

लंबी और पतली उंगली

जिन महिलाओं की उंगलियां लंबी और पतली होती हैं वो काफी क्रिएटिव होती हैं। ये सामने वाले किसी भी दूसरे शख्स से बहुत

ज्यादा उम्मीद नहीं रखती हैं। ये गर्लफ्रेंड, पत्नी, दोस्त जैसे रिश्ते निभाने में परफेक्ट होती हैं।

ये भी पढ़े: क्या है ‘वेत्रीवेल यात्रा’ जिसकी वजह से खतरे में है बीजेपी-AIADMK गठबंधन

ये भी पढ़े:  दुनिया के टॉप 10 रईसों की सूची से मुकेश अंबानी के किसने रिप्लेस किया?

ये भी पढ़े:  VIDEO: ‘A Suitable Boy’ के किसिंग सीन पर खड़ा हुआ विवाद, मंदिर में हुई थी शूटिंग

छोटी और पतली उंगली

जिन महिलाओं की उंगली छोटी और पतली होती है उन महिलाओं को गुस्सा बहुत जल्दी और ज्यादा आता है। साथ ही ये काफी कंजूस भी मानी जाती हैं।

ये भी पढ़े:  डंके की चोट पर : मोहब्बत ऐसे क़ानून को मानने से इनकार करती है

ये भी पढ़े:  बिना उबाले डिब्बाबंद दूध पीना कितना फायदेमंद?

ये भी पढ़े:   कामेडियन भारती सिंह और उसके पति को 4 दिसंबर तक के लिए जेल भेजा

मोटी और छोटी उंगली

जिन महिलाओं की मोटी और छोटी उंगली होती है वो अपने में ही मस्त रहती हैं। ये दिल की साफ होती हैं और मन में कपट नहीं रखती हैं। ये सभी को खुश रखने का प्रयास करती हैं।

ऐसी उंगली वाली महिलाओं में एक खामी ये भी होती है कि ऐसी महिलाएं काम के प्रति कम जिम्मेदार मानी जाती हैं।

ये भी पढ़े: पति को नपुंसक बताने का मतलब जानती हैं आप..देखो अदालत ने क्या कहा?

ये भी पढ़े: साठ साल में पहली बार व्हाइट हाउस पहुंचे तिब्बती नेता

ये भी पढ़े:  भारती सिंह के बाद अब पति हर्ष लिंबाचिया भी गिरफ्तार

मोटी और भरी हुई उंगली

जिन महिलाओं की उंगलियां मोटी तथा भरी हुई होती हैं वो काम और रिश्तों को लेकर काफी गंभीर और जिम्मेदार होती हैं। मगर ये औरतें बचत करने में अच्छी नहीं होती हैं, इनका स्वाभाव काफी खर्चीला होता है।

इसके अलावा जिन महिलाओं के हाथ की बीच की उंगली आसपास की उंगलियों के मुकाबले में ज्यादा बड़ी है तो वो स्वाभाव से बहुत ईमानदार होती हैं।

वहीं जिस महिला की बीच की उंगली का आकार सामान्य से लंबा होता है अर्थात बाकि उंगलियों की तुलना में लंबा लेकिन बहुत ज्यादा लंबा नहीं, तो वो गंभीर स्वाभाव की मानी जाती हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com