Tuesday - 30 July 2024 - 3:38 AM

BJP ने ‘वेत्रीवेल यात्रा’ के जरिए बनाया है दक्षिण में धमक बढ़ाने का बड़ा प्लान

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

बिहार की सत्‍ता पर काबिज होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी की नजर तमिलनाडु पर है, जहां अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव हो सकते हैं। तमिल प्रदेश पर बीजेपी का ध्यान कई वजहों से है। इसमें प्रमुख है दो बड़ी पार्टियों एआईएडीएमके और डीएमके के सबसे बड़े नेताओं का नहीं होना।

तमिलनाडु की राजनीति में इन्ही दोनों पार्टियों का राज चलता रहा है जिसमें एआईएडीएमके की कमान जयललिता और डीएमके की कमान करुणानिधि संभालते रहे हैं। इन दोनों नेताओं का निधन हो चुका है। दोनों नेताओं के न रहने से तमिलनाडु में जो ‘वैक्युम’ बना है, बीजेपी उसमें अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश कर रही है। इसके लिए बीजेपी ने कई प्रयास किए हैं जिनमें एक है वेत्रीवेल ये वेल यात्रा।

amit shah tamilnadu visit in vetrivel yatra

वेत्रीवेल यात्रा उस रथ यात्रा की तरह ही है जिसे बीजेपी देश के अन्य हिस्सों में समय-समय पर निकालती रही है। तमिलनाडु में भी बीजेपी यह प्रयोग अपना रही है। इस यात्रा के तहत बीजेपी तमिलनाडु के अलग-अलग जिलों और क्षेत्रों में अपना जनसंपर्क तेज करेगी।

सत्तारूढ़ एआईएडीएमके सरकार की मनाही के बावजूद बीजेपी यह यात्रा निकाल रही है। सरकार का कहना है कि कोविड महामारी में ऐसी किसी गैदरिंग की इजाजत नहीं दी जा सकती, जबकि बीजेपी इसे भगवान मुरुगन का काम बता कर आगे बढ़ रही है।

वेत्रीवेल का अर्थ भगवान मुरुगन से है जो देवी पार्वती के बेटे हैं। भगवान मुरुगन के तमिलनाडु में छह पूजा स्थल हैं जहां बीजेपी अपनी यात्रा करेगी। 6 दिसंबर को यह यात्रा संपन्न होगी जबकि बीजेपी ने एक महीने पहले 6 नवंबर को इसे शुरू कर दिया है।

AIADMK warning to BJP over Vetrivel Yatra state government

6 दिसंबर को वेत्रिवेल यात्रा संपन्न करने के पीछे बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि उस दिन बाबरी विध्वंस की 28वीं बरसी है। तमिलनाडु सरकार ने इस यात्रा की अनुमति नहीं दी है लेकिन बीजेपी नेता इसे जारी रखे हुए हैं। तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष एल. मुरुगन इसकी अगुआई कर रहे हैं।

इसी यात्रा के दौरान बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तमिलनाडु के दौरे पर हैं। बीजेपी ने इस यात्रा के दौरान तमिलनाडु को उत्तर से दक्षिण तक नापने की योजना बनाई है। 6 नवंबर को उत्तरी तमिलनाडु स्थित तिरुतन्नी मंदिर से शुरू हुई यात्रा दक्षिणी तमिलनाडु के तिरुचेंदूर मंदिर में संपन्न होगी। वेत्रीवेल या वेल यात्रा को हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण की दिशा में बीजेपी की बड़ी कोशिश मानी जा रही है।

भाजपा और एआईएडीएमके तमिलनाडु में मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव - Matribhumisamachar

एआईएडीएमके ने इस यात्रा की कड़े शब्दों में आलोचना की है। पार्टी के मुखपत्र नमादु अम्मा में इसकी निंदा की गई है। मुखपत्र में एआईएडीएमके ने लिखा है कि शांत प्रदेश तमिलनाडु किसी भी यात्रा या जुलूस की अनुमति नहीं देगा जिससे कि जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जा सके।

मुखपत्र में लिखा गया है कि जो लोग इस यात्रा से जुड़े हैं यह बात ठीक से समझ लें। तमिलनाडु का आधार द्रविड़ आंदोलन पर आधारित है जिसमें धर्म का काम लोगों को जोड़ना है, न कि लोगों में नफरत फैलाना।

मद्रास हाईकोर्ट ने भी वेल यात्रा पर सवाल उठाया है। कोर्ट ने मंगलवार को बीजेपी से पूछा कि सरकार की अनुमति के बगैर कोई यात्रा कैसे निकाली जा सकती है। तमिलनाडु के डीजीपी ने कोर्ट को सूचित किया था कि अनुमति नहीं देने के बावजूद बीजेपी यात्रा निकाल रही है।

एआईएडीएमके नहीं चाहती की बीजेपी राज्‍य में वेल यात्रा निकाले लेकिन बीजेपी नेता इस पर अड़े हुए हैं। ऐसे में बीजेपी और एआईएडीएमके गठबंधन पर खतरा मंडराने लगा है। चर्चा है कि अगर बीजेपी ने वेल यात्रा नहीं रोकी तो गठबंधन भी टूट सकता है।

हालांकि गृहमंत्री अमित शाह ने अपने तमिलनाडू दौरे के दौरान कहा कि अगला विधानसभा चुनाव बीजेपी एआईएडीएमके मिलकर लडेंगे। जानकार बताते हैं कि बीजेपी तमिलनाडू में अपने विस्‍तार करने के लिए आगामी विधानसभा चुनावों में राष्ट्रवाद और हिन्दुत्व के सहारे राज्य में अपनी पैठ बनाने की कोशिशों में है।

आपको बता दें कि अमित शाह के तमिलनाडु दौरे से पहले ही बीजेपी की विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पार्टी कई स्तरों पर कार्य कर रही है। नेताओं, पूर्व नौकरशाहों एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों की पार्टी में भर्ती का अभियान चल रहा है।

भगवान मुरुगन के मंदिरों तक BJP की यात्रा, क्यों हो रहा है विरोध?

अगले एक सप्ताह के भीतर करीब डेढ़ सौ लोगों को पार्टी में शामिल होने की संभावना है। पार्टी राज्य में सूचना प्रौद्यौगिकी के जरिये केंद्र सरकार के कामकाज को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर पर अभियान छेड़े हुए है।

तमिलनाडू में बीजेपी की स्थिति की बात की जाए तो 2016 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 2.86 फीसदी वोट मिले लेकिन सीट नहीं जीत पाई। 2014 के लोकसभा चुनावें में 5.5 फीसदी वोट मिले और एक सीट जीती। जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में वोट 3.66 फीसदी मिले लेकिन सीट नहीं जीती।

लेकिन सूबे में बीजेपी के खाते में कुछ उपलब्धियां भी हैं। 2001 में भाजपा ने विधानसभा की चार और उससे पहले 1996 में एक सीट जीती। हाल में निकाय चुनावों में बीजेपी के 80 उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com