Saturday - 6 January 2024 - 8:50 AM

अमित शाह के झूठे वादों पर बैन क्यों नहीं लगाता चुनाव आयोग ?

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया। बीजेपी ने इस घोषणा पत्र को ‘संकल्प पत्र’ का नाम दिया है।

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल में कहा कि बंगाल की सत्ता में आते ही ष्ट्र्र को लागू किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी वादा किया कि हर शरणार्थी परिवार को 50000 हजार रुपए दिए जाएंगे।

शाह के इन वादों पर बॉलीवुड एक्टर केआरके उर्फ कमाल आर खान ने चुटकी लेते हुए कहा कि चुनाव आयोग अमित शाह के झूठे वादों पर क्यों बैन नहीं लगाता?

केआरके ने भड़कते हुए कहा- आज तो अमित शाह जी ने बंगाल में वादों का पिटारा खोल दिया है, और पैसे तो ऐसे बांट रहे हैं, जैसे कि टैक्सपेयर्स की मेहनत की कमाई अमित शाह जी की निजी संपत्ति है! मेरी समझ में नहीं आता कि ऐसे झूठे वादों पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाता? ये वही हैं, जिन्होंने 15 लाख को जुमला बताया था!

बॉलीवुड एक्टर केआरके के इस पोस्ट पर काफी यूजर्स के कमेंट आए हैं। सचिन साघावी नाम के यूजर ने कमेटं कर लिखा- भाईसाब 15 लाख हर आदमी के अकाउंट में जमा करूंगा ये वीडियो शेयर करें नही तो देख लेना।

वहीं सपना चौधरी नाम से जवाब देने वाली एक यूजर ने कहा- ओह सारे अब्दुल 15 लाख के लिए लार टपकाए बैठे हैं।

वहीं दूसरे यूजर संजय कुमार शुक्ला ने लिखा- ममता बनर्जी ने भी तो वायदों का पिटारा खोल दिया है क्या उनकी निजी संपत्ति है। असम में राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा ने भी वायदों का पिटारा खोल दिया है। क्या टैक्स पेयर्स की मेहनत की कमाई उनकी निजी संपत्ति है? ये गरीबी हटाओ का नारा देने वाले परिवार की चौथी पीढ़ी है।

ये भी पढ़े : तमिलनाडु में इतनी मजबूर क्यों है भाजपा?

ये भी पढ़े :  महाराष्ट्र : तो फिर अनिल देशमुख की बच गई कुर्सी

ये भी पढ़े : लापरवाही का नतीजा कोरोना की दूसरी लहर 

वहीं एक अन्य यूजर अमित कसाना ने लिखा- आ जाओ लेलो तुम्हारे 15 लाख। पैसे लेकर review  देने वाले अब ज्ञान देने लगे हैं क्या दिन आ गए हैं।

वहीं दुष्यंत नाम के यूजर ने लिखा- 100 करोड़ की वसूली पर एक शब्द नहीं बोले क्यो ?तुम जितना टेक्स देते होंगे उससे ज्यादा तो सरकारी योजनाओं का फायदा भी पाते होंगे। अल्पसंख्यक कोटे में।

ये भी पढ़े : अब इस खौफ पर ताला लगाएगी योगी सरकार

ये भी पढ़े : बंगाल जीतने के लिए BJP का ये हैं संकल्प पत्र

ये भी पढ़े :  विषाणुओं के दूसरे दौर में प्राकृतिक उपाय होंगे कारगर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com