Sunday - 14 January 2024 - 5:10 AM

क्या है हॉटस्पॉट, जिसने बढ़ाई हैं आपकी चिंता

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण को तीसरे चरण में पहुंचने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोबारा लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। पीएम मोदी ने कहा है कि 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा। PM मोदी ने हॉटस्पॉट को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हम देश में इसे और बढ़ने नहीं देंगे।

दरअसल कोरोना के खिलाफ जंग में हॉटस्पॉट को लेकर पूरी तरह सतर्कता बढ़ती जा रही है। कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस काम में भी जुटे हुए हैं और कोरोना संक्रमित इलाकों को चिन्हित कर इन्हें हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है।

ये भी पढ़े: यह टास्क फोर्स है शिवराज का आपातकालीन मंत्रिमंडल

सरकार ने फैसला लिया है कि यदि किसी इलाक़े में संक्रमण के बड़े पैमाने पर फैलने की संभावना है तो सिर्फ एक मामला सामने आने पर भी उस इलाक़े को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया जाएगा।

हांलाकि इस बीच हॉटस्पॉट के अंदर रहने वालों की आवश्यकताओं का भी पूरा ख्याल रख रहा है। आज हम आपको बताएंगे क्या होता है हॉटस्पॉट और अब तक कौन कौन से प्रमुख राज्यों के जिले सील किये जा चुके है। हालांकि हॉटस्पॉट में सील होने होने वाले इलाकों में ज्यादातर मुस्लिम इलाके ही है।

ये भी पढ़े: लॉकडाउन बढ़ने पर चिदंबरम बोले- रोओ, मेरे प्यारे देश

क्या होता है हॉटस्पॉट

  • हॉटस्पॉट का मतलब है कि उस जगह सबसे अधिक कोरोना पॉजिविट मरीज पाए जा रहे हैं।
  • उस जिलों के वे मोहल्ले पूरी तरह सील होंगे जहां सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।
  • इलाके का कोई भी व्यक्ति कही आ जा नहीं सकता, यानी पूरी तरह से आवाजाही पर रोक।
  • सील किए गए इलाकों में पूरी तरह होम डिलीवरी होगी।
  • पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और डिलीवरी वाले कर्मचारी ही इन इलाकों में जा पाएंगे।
  • सील किए गए पूरे इलाके में बैरियर लगाए जाएंगे और मैजिस्ट्रेट के साथ पुलिस निगरानी करेगी।
  • जारी किए गए पासों की समीक्षा की जाएगी और अनावश्यक पासों को निरस्त किया जाएगा।
  • हॉटस्पॉट्स की सभी दुकानों, मंडियों आदि को भी बंद किया जाएगा।

ये भी पढ़े: वंचितों के बाद अब मध्यवर्ग पर मंडरा रहा है खतरा

दिल्ली में 47 हॉटस्पॉट

दिल्ली सरकार ने सोमवार को चार नए इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया। इसके साथ अब यह संख्या 47 पर पहुंच गई है। इससे पहले रविवार को दिल्ली सरकार की ओर से आठ नए हॉट स्पॉट घोषित किया गया था।

सरकार ने इन सभी इलाकों को सील कर दिया है और लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है। जिससे कोरोना का संक्रमण आगे ना बढ़े। साथ ही आसपास के लोगों का पता करके उनकी स्क्रीनिंग कर उन्हें क्वारंटाइन में भेजा जाएगा। सरकार इन इलाकों को सेनेटाइज भी कराएगी।

ये भी पढ़े: भारत के लिए अगले कुछ सप्ताह कितने अहम

यूपी के हॉटस्पॉट

उत्तर प्रदेश में अब तक दो चरणों में 208 हॉटस्पॉट चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 401 कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले हैं। इसके अलावा 2470 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों में से 2427 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है।

दूसरे चरण में 62 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जिनमें अब तक 1,62,664 मकान सूचीबद्ध कर 9,50,828 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है। दूसरे चरण में शामिल हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 80 कोरोना संक्रमित व्यक्ति हैं। इन क्षेत्रों में 1062 व्यक्ति संस्थागत क्वारंटाइन में रखे गए हैं।

ये भी पढ़े: धूर्त दुश्मन को कुचलने के लिए निष्ठुर बनना ही पड़ेगा

राजस्थान में भी कहर

यहां कोविड-19 के 847 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। प्रदेश में भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, झुंझुनूं, बांसवाड़ा, टोंक, कोटा के बाद अब कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट बन रहा है जैसलमेर का पोकरण कस्बा। यहां महज छह दिन में 29 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिससे राज्य में हड़कंप मच गया।

जैसलमेर का जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमे का पूरा ध्यान पोकरण विधानसभा क्षेत्र पर केंद्रित हो गया है। गत दिनों के दौरान धीमी गति से लिए जा रहे कोविड-19 के सेम्पलों की गति पॉजिटिव केस आने के बाद एकदम से तेज कर दी गई है।

ये भी पढ़े: रैपिड डिसइनफेक्टेड चैंबर होगा COVID-19 के खिलाफ ब्रह्मास्त्र!

मुंबई के ये हॉटस्पॉट बन सकते है काल

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत समेत छह नए मामले मंगलवार को सामने आए और इसके साथ ही इस झुग्गी-बस्ती इलाके में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 55 हो गई। नए मामले धारवी के मुस्लिम नगर, कल्याणवाड़ी, जनता सोसायटी और राजीव नगर में सामने आए हैं।

एशिया के सबसे बड़े झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी में अभी तक सात लोगों की वायरस से संक्रमित होने के बाद जान जा चुकी है, जिसके बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग ने वर्ली के कोलीवाड़ा और गोरेगांव को हॉटस्पॉट घोषित किया है।

ये भी पढ़े: वैश्विक संकट में डॉ अंबेडकर की धम्म की चर्चा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com