Friday - 12 January 2024 - 1:59 AM

क्‍या ये Web Series है श्रद्धा मर्डर की वजह! सामने आई आफताब की सर्च ह‍िस्‍ट्री

जुबिली न्यूज डेस्क

द‍िल्‍ली में एक बार फिर ऐसी वारदात हुई है, ज‍िसने लोगों को ह‍िलाकर रख द‍िया है. अपनी ल‍िव-इन-पार्टनर श्रद्धा के साथ प्‍यार से रहने वाले आफताब ने ज‍िस बेरहमी से उसका कत्‍ल क‍िया है, उसे सुनकर बार-बार लोगों के मुंह से एक ही बात न‍िकल रही थी, ‘ये तो क‍िसी क्राइम सीरीज की कहानी जैसा लगता है.

अमेर‍िकलन क्राइम शो ‘Dexter’ से प्रेर‍ित था

मंगलवार को दिल्ली पुलिस श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को लेकर महरौली के जंगल पहुंची. मंगलवार को ही पुल‍िस की जांच में ये बात सामने आई है कि आफताब के इस क्राइम के पीछे एक वेब सीरीज प्रेरणा थी. आफताब अमेर‍िकलन क्राइम शो ‘Dexter’ से प्रेर‍ित था. इतना ही नहीं, आफताब ने गूगल पर ‘खून साफ करने के तरीके’ और ‘मानव शरीर की संरचना’ जैसे व‍िषय भी सर्च क‍िए थे.

Google पर ढूंढा, खून कैसे साफ करें

पुल‍िस का खुलासा बेहद द‍िल दहलाने वाला है. दरअसल ओटीटी की दुन‍िया क्राइम सीरीज और शोज से भरी हुई है और आज जब सबके हाथ में मोबाइल है, तब क‍िस द‍िमाग में क्‍या चल रहा है, वह कहां से प्रेरणा ले रहा है, ये समझना-पहचानना बहुत मुश्किल है. पुल‍िस की जांच में सामने आया है कि आफताब ने वारदात से पहले अमेरिकी क्राइम शो डेक्स्टर समेत कई क्राइम मूवीज और शोज देखे थे. सबूत मिटाने के लिए गूगल पर खून साफ करने का तरीका भी ढूंढा था. इसके बाद ही उसने श्रद्धा का मर्डर किया और आरी से काटकर उसकी बॉडी के 35 टुकड़े किए. 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल में श्रद्धा के टुकड़े फेंके.

ये भी पढ़ें-सारा अली खान से अपने रिश्ते को लेकर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, खोले कई राज

इस सारे मामले पर बात करते हुए मुंबई के जाने माने मनोवैज्ञान‍िक डॉ. चेतन ने बताया कि दरअसल ये बहुत गंभीर व‍िषय है क्‍योंकि पिछले कुछ समय में लगातार कई क्राइम ऐसे हुए हैं ज‍िनमें अपराधी ने क‍िसी से प्रेरणा की है. ये हम इंसानों की व‍िशेषता है कि जो भी चीजें हम देखते हैं, वो सीखते हैं. जैसा बच्‍चा अपने मां-बाप को देखकर सीखता है, वैसे ही हम आगे भी चीजों को देखकर ही सीखते हैं. यानी अगर आप कोई सीरियल या सीरीज देखते हैं, तो आपके द‍िमाग के क‍िसी ह‍िस्‍से में हमेशा रहता है. हमारी मेमोरी भी क‍िसी अलमारी की तरह होती है. जैसे ही नेगेट‍िव इमोशन होतो है, हम तुरंत उससे बचने के तरीके ढूंढने लगते हैं और यही क्राइम के हालात में भी होता है.’

ये भी पढ़ें-पहले मरीज को टॉयलेट जबरन दरवाजे को बंद कर SEX…अपनी हवस …

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com