Friday - 12 January 2024 - 10:10 PM

कोरोना LIVE : कोरोना संक्रम‍ितों की संख्या हुई 11439, अब तक 377 की मौत

  • लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या
  • संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 11439
  • 9756  एक्टिव केस
  • 377  लोगों की कोरोना से गई जान
  •  12 घंटे में 24  मौतें हुई हैं, 634 नए मामले सामने आए हैं
  • महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2600 लोगों में कोरोना संक्रमण 
  • 1306 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं
  • 3 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

न्‍यूज डेस्‍क

कोरोना वायरस का कहर देश में बढ़ता जा रहा है। तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 11439 हुई। अब तक 377 लोगों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटों में 1076 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, अभी 9756 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1306 लोगों को ठीक किया जा चुका है। इसके अलावा पिछले 12 घंटे की बात करें तो 24 मौतें हुई हैं। 634 नए मामले सामने आए हैं।

लॉकडाउन में दिल्ली पुलिस ने आवश्यक सेवाओं को जारी रखने के लिए बनाए गए कर्फ्यू पास की अवधि तीन मई तक बढ़ा दी है। लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने इस संबंध में यह अहम आदेश जारी किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में संक्रमण के चलते 26 और पंजाब व दिल्ली में क्रमशः 11 और 28 लोगों की जान गई है। देश के 27 राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेशों में से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 2334 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 1510 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे, जबकि 1173 मामलों के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर के नए आदेश के मुताबिक जिन आवश्यक सेवाओं के कफ्र्यू पास बनाए गए थे, वे सभी पास अब तीन मई तक के लिए मान्य होंगे। इसके तहत 14 अप्रैल तक बने हुए पास अब 3 मई तक मान्य होंगे। इसके लिए कोई नया पास नहीं बनाना होगा। जिसके पुराने पास बने हैं, उनमें से किसी को भी आवश्यक सेवाओं से जुड़े पास में कोई परेशानी नहीं होगी।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com