Wednesday - 10 January 2024 - 9:26 PM

मुलायम की बहु अपर्णा ने क्यों कहा नेताजी बिल्कुल स्वस्थ हैं

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह यादव की सेहत को लेकर चर्चा जोर पकड़ रही थी। आलम तो यह था कि हर कोई मुलायम का हालचाल जानना चाहता था। सभी को एक ही चिंता थी नेताजी ठीक तो है।

दरअसल औरैया के दिग्गज के समाजवादी नेता पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव का उनके पैतृक गांव ककोर के कढोरे का पुरवा में निधन हो गया। उनके निधन की सूचना के बाद सोशल मीडिया पर एकाएक सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की सेहत को लेकर चर्चा जोर पकडऩे लगी।

यह भी पढ़ें : पहले चरण के चुनाव में RJD और JDU से लड़ेंगे यह प्रत्याशी

यह भी पढ़ें : विलायत जाफ़री के न होने का मतलब

इतना ही नहीं मुलायम के चाहने वाले सकते में आ गए थे। इसके बाद उनकी छोटी बहु अपर्णा यादव ने फेसबुक पोस्ट कर लिखा है-मुलायम सिंह यादव जी परमेश्वर की कृपा से पिताजी यानी आपके हमारे प्यारे नेताजी स्वस्थ है।

https://twitter.com/aparnabisht7/status/1313021280090689536?s=20

कौन है ये मुलायम जिनका हुआ है निधन

  • मुलायम सिंह यादव 1949 में गांव के सरपंच बने
  • लगातार पांच बार वह इस पद पर चुने गए।
  • 1973 से 1988 तक वे भाग्यनगर के ब्लाक प्रमुख रहे
  • 1990 में पहली बार विधान परिषद के लिए चुने गए
  • वर्ष 2010 तक लगातार वह स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य रहे।

कुल मिलाकर औरैया के दिग्गज के समाजवादी नेता पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी में शोक की लहर है। हालांकि उनके नाम को लेकर दुविधा की स्थिति देखने को मिल रही थी। इस वजह से हर कोई सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की सेहत के लिए दुआ कर रहा था।

यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ाएगा बीजेपी का यह मित्र

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बेबस चीत्कार में बदल गए काका हाथरसी के ठहाके

उनको निधन पर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है और कहा है कि नेताजी के पुराने साथी और उनके ही नामरूप श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि!

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com