Sunday - 7 January 2024 - 9:28 AM

पहले चरण के चुनाव में RJD और JDU से लड़ेंगे यह प्रत्याशी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है. चयनित उम्मीदवारों को पार्टी का सिम्बल देने का काम भी शुरू हो गया है.

राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों की सूची को खुद लालू प्रसाद यादव ने अंतिम रूप दिया है. राजद ने बोधगया से सर्वजीत कुमार, जमुई सीट से विजय प्रकाश, जहानाबाद से सुदय यादव, चकाई से सावित्री देवी, बेलहर से रामदेव यादव, भोजपुर के जगदीशपुर सीट से राम विशुन लोहिया, भोजपुर की शाहपुर सीट से राहुल तिवारी, रोहतास जिले की नोखा सीट से अनीता देवी, मखदूमपुर से सूबेदार दास, रामगढ़ सीट से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह, झाझा से राजेन्द्र यादव, नवीन नगर से डब्लू सिंह, बेला से सुरेन्द्र यादव और नवादा से राज बल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को टिकट दिया गया है.

जदयू ने चकाई से संजय प्रसाद, सूर्यगढ़ा से रामानन्द मंडल, रफीगंज से अशोक कुमार सिंह, करह्गर से वशिष्ठ सिंह, घोसी से राहुल कुमार, अगियांव से प्रभु राम, दिनारा से जय कुमार सिंह, जगदीशपुर से कुसुम लता कुशवाहा, मोकामा से राजीव लोचन, बेलहर से मनोज यादव, जहानाबाद से कृष्णनन्द वर्मा, बरबीघा से सुदर्शन, झाझा से दामोदर रावत, मसौढ़ी से नूतन पासवान, तारापुर से मेवालाल, धोरैया से मनीष कुमार और अमरपुर से जयंत राय को टिकट दिया गया है.

यह भी पढ़ें : लालू यादव के सिग्नेचर ने कर दिया बिहार की सियासत को गर्म

यह भी पढ़ें : बिहार में चुनाव से पहले पकड़ी गई हथियारों की खेप

यह भी पढ़ें : बिहार के चुनाव में कितना कारगर साबित होगा दलित कार्ड !

यह भी पढ़ें : विलायत जाफ़री के न होने का मतलब

बिहार में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. इसी वजह से पहले चरण में मतदान वाली सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है ताकि वह अपनी तैयारी कर सकें. टिकट हासिल करने की कोशिश करने वाले उम्मीदवारों की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के आवास पर भीड़ लगी हुई है. सभी उम्मीदवार अपनी तैयारी और जीत की गारंटी बताकर टिकट मांग रहे हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com