Tuesday - 9 January 2024 - 4:03 PM

कौन हैं 4 साल के बेटे की हत्या करने वाली CEO सूचना सेठ? हत्या की वजह शर्मनाक

बच्चे की लिए सबसे बड़ी साथी उसकी मां होती है. वह छोटा हो या बड़ा मां के आंचल में उसे जो सुकून मिलता है उसे दुनिया में कहीं नहीं मिल सकता. लेकिन वही मां जब बेटे के लिए कसाई बन जाए तो क्या कहा जाए. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. सूचना सेठ ने अपने जिगर के टुकड़े का ही कत्ल कर दिया. इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम गोवा में दिया गया.

सूचना सेठ…एक कामयाब CEO जिन्हें अपने बेटे की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 39 साल की सूचना बेंगलुरु में AI स्टार्टअप की सीईओ हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने गोवा के एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने 4 साल के बेटे को मार डाला। वह उसके शव को एक बैग में रखकर कैब से भाग रही थीं। इसी बीच पुलिस ने उन्हें कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में पकड़ लिया। रिपोर्ट के अनुसार, उनका पति से तलाक हो चुका है। पति से अलग होने के बाद वे अपने बेटे के साथ रह रही थीं।

सूचना की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह एक एक कामयाब CEO, एक कामयाब टेक्नो और एक कामयाब आंत्रप्रन्योर हैं। वह एक एआई एथिक्स एक्सपर्ट और डेटा साइंटिस्ट हैं। उनके पास डेटा एक्सपर्ट टीम को हैंडल करने और स्टार्टअप्स में मशीन लर्निंग सॉल्यूशन को स्केल करने का 12 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। वह द माइंडफुल एआई लैब कंपनी की फाउंडर हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कंपनी कस्टमाइज एआई एथिक्स एडवाइजरी सर्विस प्रोवाइड करती हैं। इसके अलावा भी यह कंपनी एआई सिस्टम, डेटा सिस्टम से संबंधित कई सारे काम करती है।

सूचाना, 2021 में AI एथिक्स सूची में 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में शामिल थीं। उनकी प्रोफाइल के अनुसार, वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बर्कमैन क्लेन सेंटर में फेलो (2017-18) और सहयोगी (2018-19) रही हैं। बर्कमैन क्लेन सेंटर एलम पेज के अनुसार, सूचना के पास टेक्स्ट माइनिंग और नेचुरल लैंग्वेज प्रॉसेसिंग में पेटेंट है। इस पेज के अनुसार, सूचना डेटा साइंस में लिंग अंतर को कम करना चाहती हैं। इसके अलावा सूचना “वुमेन हू कोड” जैसे संगठनों के साथ डेटा साइंस वर्कशॉप को लीड करती हैं।”

पेज के अनुसार, बर्कमैन में सूचना उद्योग में नैतिक मशीन लर्निंग और एआई को संचालित करने के तरीकों के बारे में स्टडी कर रही थीं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल में आगे बताया गया है कि वह डेटा साइंसेज ग्रुप, इनोवेशन लैब्स में सीनियर एनालिटिक्स कंसल्टेंट और रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट में रिसर्च फेलो भी रही हैं। फिलहाल सूचना को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने महिला को ले जा रहे टैक्सी ड्राइवर को फोन करके उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन जाने को कहा। गोवा पुलिस की एक टीम भी महिला के पीछे भेजी गई। जब पुलिस ने महिला का बैग चेक किया तो उसमें उसके बेटे का शव बरामद हो गया। ऐसी खबरें आ रही हैं कि बेटे को पति से मिलने से रोकने के लिए उसने बेटे की हत्या को अंजाम दिया। महिला का अपने पति से तलाक का केस चल रहा है। पुलिस ने महिला के पति को भी घटना की सूचना दे दी है, जो कि फिलहाल इंडोनेशिया के जकार्ता में है।   

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com