Sunday - 14 January 2024 - 2:00 AM

UPSEE Results 2020 : परिणाम घोषित, काउंसलिंग प्रक्रिया भी जारी की गयी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) दवारा गुरुवार को राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। साथ ही, परीक्षा पोर्टल पर स्कोर कार्ड देखने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : मास्क पहनने की वजह से ज्यादा समय नहीं टिक रहा मेकअप तो फॉलो करें ये टिप्स

वहीं, अगले चरण के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया भी जारी कर दी गयी है। आधिकारिक सूचना के अनुसार इस परीक्षा में 160610 आवेदन आये थे। 1345050 अभ्यर्थी शामिल हुए और 123027 सफल घोषित किये गए।

यह भी पढ़ें : कैसे आ गयी साइकिल की इतनी डिमांड की टूटने लगे सारे रिकॉर्ड

जो उम्मीदवार विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित यूपीएसईई 2020 प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित हुए हैं, वे यूपीएसईई प्रवेश परीक्षा रिजल्ट 2020 को आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in यूपीएसईई रिजल्ट 2020 ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : एक के बाद एक शव मिलने से शहर में मचा हडकंप

AKTU द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार, ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में योग्य होने के लिए, उम्मीदवारों को परीक्षा आयोजित करने वाले निकाय द्वारा निर्दिष्ट कट-ऑफ अंकों से अधिक अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी। सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए कटऑफ 25 फीसदी है, जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 20 फीसदी अंक है।

यह भी पढ़ें : उपचुनाव: यूपी की इस सीट पर ‘त्रिपाठी जी’ की जीत पक्‍की

यह भी पढ़ें : नजरबंदी में रहकर भी नहीं सुधरे फारुख अब्दुल्ला

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com