Tuesday - 9 January 2024 - 10:01 AM

मास्क पहनने की वजह से ज्यादा समय नहीं टिक रहा मेकअप तो फॉलो करें ये टिप्स

जुबिली डेस्क

कोरोना महामारी ने मास्क को हमारे जीवन का अभिन्न अंग बना दिया है। मास्क के बिना बाहर कदम रखने की हम कल्पना भी नहीं कर सकते। अब चूंकि तालाबंदी खुल गई है इसलिए लोगों का बाहर आना-जाना शुरु हो गया है। ऐसे में उन महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है जिन्हें मेकअप का शौक है।

मास्क की वजह से मेकअप की शौकीन महिलाओं की परेशानी बढ़ गई है। वह न तो बिना मास्क के बाहर जा सकती है और बिना मेकअप के।

दरअसल मास्क पहनने की वजह से उनका मेकअप जल्दी खराब हो जाता है, साथ ही मेकअप ज्यादा समय तक टिकता भी नहीं है। खासकर लिपस्टिक मास्क में लगकर हट जाती है, यार फिर चेहरे पर फैल जाती हैं। ऐसे में मास्क के साथ मेकअप करना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में वो क्या करें उन्हें समझ नहीं आ रहा।

तो आज आपको हमारी ब्यूटी एक्सपर्ट प्रियंका मिश्रा बतायेंगी कुछ मेकअप टिप्स जिसका इस्तेमाल करने से आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। इसलिए मास्क लगाने से पहले कैसे मेकअप करना है ये पढ़े।

यह भी पढ़ें :   मुंबई लौटे संजय दत्त ने मीडिया से क्या कहा? देखें वीडियो 

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री मोदी के पास कितनी सम्पत्ति है?

यह भी पढ़ें :   भारत को उकसाने की कैसी कीमत चुका रहा चीन !

मेकअप करने से पहले प्राइमर लगाएं

यदि आप मेकअप करने की सोच रही है तो सबसे पहले प्राइमर का इस्तेमाल करें। बहुत सी महिलाएं मेकअप से पहले प्राइमर का यूज नहीं करती है।

दरअसल प्राइमर लगाने से मेकअप फ्लॉलेस दिखता है और इससे मेकअप काफी समय तक टिका रहता है। इसलिए खूबसूरत मेकअप के लिए प्राइमर जरुर लगाएं।

वाटरप्रूफ फाउंडेशन का करें यूज

हम सबने महसूस किया होगा कि मास्क लगाने की वजह से चेहरे पर काफी पसीना आता है। इसलिए मेकअप में आप वाटरप्रूफ फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। ये आपके चेहरे से नहीं हटेगा।

आप अपनी स्किन टाइप का वाटरप्रूफ फाउंडेशन सलेक्ट करें। इस फाउंडेशन को लगाने के बाद आपको बार-बार टचअप करने की जरुरत नहीं होगी।

सेट करें मेकअप

मेकअप करने बाद मेकअप सेट करना बहुत जरुरी होता है। इसके लिए आप पाउडर या फिर स्प्रे का यूज कर सकती हैं। इससे आपका मेक्प लॉन्ग लास्टिंग होगा। साथ ही चेहरे का चिपचिपापन दूर होगा।

मैट लिपस्टिक लगाएं

मास्क पहनने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी लिपस्टिक के साथ ही आती हैं। इसलिए आप मैट लिपस्टिक लगाएं। मैट लिपस्टिक  लगाने का फायदा यह होता है कि यह लिपस्टिक जल्दी हटती नहीं है और न ही फैलती हैं। मास्क के साथ आप मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। वहीं मैट लिपस्टिक चेहरे पर बहुत सुंदर लगती हैं। आप मार्केट से कोई भी मैट लिपस्टिक ले सकती हैं।

यह भी पढ़ें : नजरबंदी में रहकर भी नहीं सुधरे फारुख अब्दुल्ला

यह भी पढ़ें :  आईएमएफ की रिपोर्ट पर केंद्र सरकार ने क्या कहा?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com