जुबिली न्यूज डेस्क
शेख हसीना की सरकार का तख्ता पलटने वाली क्रांति के नायक नाहिद इस्लाम ने कैबिनेट से इस्तीफ़ा दे दिया है. फिलहाल वे मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार में सलाहकार थे.
ढाका यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र के छात्र नाहिद इस्लाम चर्चा में तब आये थे जब उन्होंने शेख हसीना की सरकार के खिलाफ हुए छात्र विद्रोह की अगुआई की थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तारी और प्रताड़ना का सामना करना पड़ा था.
इस्तीफे के बाद नाहिद अब एक नयी राजनीतिक पार्टी बनाने वाले हैं.
नाहिद ने कहा – ‘देश के मौजूदा हालात को देखते हुए एक नई पार्टी का उदय जरूरी है. मैंने जन विद्रोह को मजबूत करने के लिए सड़कों पर बने रहने का फैसला किया है. इसलिए कैबिनेट से इस्तीफ़ा दे दिया.
बांग्लादेश की राजनीति में अब तक प्रभावी रही आवामी लीग और बीएनपी फिलहाल नेतृत्व विहीन हैं और बांग्लादेश में uday होने वाले किसी भी राजनीतिक दल के लिए संभावनाओं के द्वार खुले हैं.
नाहिद इस्लाम के इस्तीफ़े पर शेख़ हसीना की पार्टी अवामी लीग खामोसही बनाये हुए है. अवामी लीग के कई प्रमुख नेता फिलहाल जेलों में बंद हैं और उसकी मुखिया भारत में शरण लिए हुए है.
तख्ता पलट के बाद हिन्दुओं पर हुए हमलो के मामले में भी नाहिद ने कड़ा रुख अपनाते देश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों की रक्षा की अपील की थी. नाहिद ने कहा था कि देश के हिंदुओं और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा की जाए. इसके बाद छात्रो के दल ने मंदिरों की सुरक्षा के लिए पहरेदारी का कदम उठाया था.