Saturday - 6 January 2024 - 4:06 PM

बीजेपी के पश्चिम बंगाल को गुजरात बनाने के वादे पर मचा संग्राम

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत से गदगद बीजेपी का अब पूरा फोकस पश्चिम बंगाल पर है। अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होना है और इसके लिए बीजेपी ने कमर कस ली है।

2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से ही प्रचार में ताकत झोंक दी है। हाल के दिनों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पश्चिम बंगाल पहुंचे थे चुनाव प्रचार का आगाज किए थे।

यह भी पढ़ें :  कोरोना वायरस के खिलाफ अमेरिका को मिली बड़ी कामयाबी

बीजेपी ने पिछले कुछ सप्ताह में कई संगठनात्मक बदलाव किए हैं तो वहीं एक के बाद एक पार्टी के बड़े नेता सूबे में पहुंचकर महासमर की तैयारी को धार भी देने का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अपने विधायकों को लेकर कोई रिस्क उठाने के मूड में नहीं हैं ओवैसी

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस के भीतर से तेज होने लगी है असंतोष की आवाजें

लेकिन इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के एक वादे पर संग्राम मच गया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने वादा किया है कि यदि पार्टी सत्ता में आई तो पश्चिम बंगाल को गुजरात की तरह बनाया जाएगा। उनके इस बयान पर सत्तारूढ टीएमसी ने कहा कि वहां एनकाउंटर्स में लोगों की हत्या की जाती है।

सोमवार को बीजेपी नेता दिलीप घोष ने टीएमसी पर तीखे हमले करते हुए कहा कि बीजेपी का लक्ष्य बंगाल को गुजरात बनाने का है। उन्होंने कहा, ”बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कई बार कहती हैं कि बंगाल को गुजरात बनाने की कोशिश है। मैं कहूंगा कि यह 100 फीसदी सच है। हम निश्चिम ही बंगाल को गुजरात में बदल देंगे। अभी बंगाल के लोगों को रोजगार के लिए गुजरात जाना पड़ता है। आने वाले सालों में लोगों को गुजरात नहीं जाना होगा। उन्हें बंगाल में ही रोजगार मिलेगा।”

वहीं घोष के इस बयान की टीएमसी के नेताओं ने यह कहते हुए आलोचना की कि गुजरात और उत्तर प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ों की तस्वीरें आती हैं।

टीएमसी नेता और ममता बनर्जी सरकार में मंत्री फरीद हकीम ने कहा, ”गुजरात और उत्तर प्रदेश के साथ समस्या पुलिस एनकाउंटर की है। करीब 2000 लोगों की गुजरात में हत्या हुई। इशरत जहां की तरह कई लोगों को एनकाउंटर्स में मार दिया गया। इसलिए हम नहीं चाहते कि बंगाल गुजरात बने। टाटा की नैनो कार फैक्ट्री भी गुजरात में बंद हो चुकी है।”

बीजेपी के बंगाल यूनिट के नेता भी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ लगातार आक्रामकता बढ़ा रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में प्रचार अभियान और तेज हो जायेगा।

यह भी पढ़ें :  बिहार चुनाव में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन पर मची रार

यह भी पढ़ें : फेसबुक पर करते हैं चैटिंग तो पढ़ ले ये खबर

यह भी पढ़ें : महागठबंधन के 21 प्रत्याशी अदालत जाने को तैयार 

हाल ही में बीजेपी के सह प्रभारी बनाए गए आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय भी सोमवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे। पार्टी के नेता मालवीय की नियुक्ति को इस बात की ओर इशारा मानते हैं कि विधानसभा चुनाव की जंग सोशल मीडिया पर भी आक्रामक तरीके से लड़ी जाएगी।

आज बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष भी पश्चिम बंगाल में पहुंच रहे हैं। वह कई बैठकें करने वाले हैं।

मालवीय को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ”बंगाल में लड़े गए पिछले 2-3 चुनावों में मालवीय ने सोशल मीडिया और आईडी रणनीतियों को मैनेज किया। वह बंगाल के मुद्दों से अवगत हैं। उनका आगमन पार्टी की राज्य ईकाई के आईटी विंग को और मजबूत करेगा। संतोष भी कुछ बैठकें लेने आ रहे हैं।”

इससे पहले नवंबर में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी संगठन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दो दिन के दौरे पर आए थे। शाह ने इस पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा और 200 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है। शाह के दौरे के बाद बंगाल में जिला युवा नेताओं की लिस्ट जारी कर दी गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com