Sunday - 1 June 2025 - 10:32 AM

ओपल सुचाता बनीं Miss World 2025

जुबिली स्पेशल डेस्क

72वें मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले आज यानी 31 मई को तेलंगाना के हैदराबाद के हाइटेक्स प्रदर्शनी सेंटर में हुआ और मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब ओपल सुचाता ने जीत लिया है। ‘मिस वर्ल्ड 2024’ क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने उन्हें मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया। दूसरी तरफ भारत के निराशा रही क्योंकि  क्योंकि भारत की नंदिनी गुप्ता बाहर हो गई।

भारत की नंदिनी गुप्ता मिस वर्ल्ड 2025 की रेस से बाहर हो गई हैं। वह एशिया महाद्वीप की टॉप 2 कंटेस्टेंट्स में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकीं। इसके साथ ही मिस वर्ल्ड का ताज जीतने का उनका सपना अधूरा रह गया।

भारत की नंदिनी गुप्ता ने मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए टॉप 20 में जगह बनाई, लेकिन वह टॉप 8 में प्रवेश नहीं कर सकीं। इससे पहले, उन्होंने एशिया और ओशिनिया क्षेत्र के टॉप मॉडल चैलेंज में जीत हासिल की थी, जिससे उनकी दावेदारी मजबूत हुई थी 

नंदिनी का जन्म 12 सितंबर 2003 को राजस्थान के कोटा में हुआ था। उन्होंने सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की। बचपन से ही मॉडलिंग और मिस वर्ल्ड बनने का सपना देखने वाली नंदिनी ने 2023 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता था।

हालांकि वह मिस वर्ल्ड 2025 के फाइनल में नहीं पहुंच सकीं, लेकिन उनकी उपलब्धियां और मंच पर उनकी उपस्थिति ने भारत का नाम रोशन किया है। उनकी यह यात्रा आने वाले समय में युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com