Saturday - 6 January 2024 - 8:00 AM

‘रोटी वाली अम्मा’ को क्यों है मदद की दरकार

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में लागू हुए लॉकडाउन से देशभर के लोगों की चुनौतियां बढ़ गई हैं। शहरी जनता से लेकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

यूपी के आगरा में 80 वर्षीय बुजुर्ग भगवान देवी भी कोरोना काल में प्रभावित हुई हैं। आलम यह है कि ‘रोटी वाली अम्मा’ के नाम से मशहूर भगवान देवी को अपनी अजीविका चलाने में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़े:दूसरी लहर के लिए हो जाये तैयार, सर्दियों में फिर दस्तक दे सकता है कोरोना

ये भी पढ़े: कमलनाथ का ये बयान कांग्रेस के लिए घातक साबित हो सकता है !

ये भी पढ़े: …तो फिर Coronavirus को लेकर छुपाया गया इतना बड़ा सच

कोरोना काल में इन दिनों वो आगरा के संत जॉन कॉलेज के सामने सड़क किनारे अपनी छोटी सी खाने की दुकान लगाती हैं। यहां वो मात्र बीस रुपए में खाना देती हैं। भगवान देवी के मुताबिक कि वो पिछले पंद्रह वर्षों से खाना बनाकर लोगों को खिलाते आ रही हैं। मगर अब उनकी बिक्री बमुश्किल हो पा रही है।

ये भी पढ़े:Bihar : क्या मुस्लिम-यादव गठजोड़ महागठबंधन को दिलाएगा सत्ता

ये भी पढ़े:मौज- मस्ती कर रही थी पत्नी तभी पति की हुई एंट्री फिर

बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक ढाबे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दरअसल एक फूड रीव्यूअर गौरव वासन द्वारा बनाए गए वीडियो में दिखाया गया था कि ‘बाबा का ढाबा’ चला रहे एक बुजुर्ग दंपति परेशान हैं।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस ढाबे पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे। इतनी बड़ी तादाद में लोगों के पहुंचने पर ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने कहा कि ऐसा महसूस हो रहा है कि पूरा हिंदुस्तान हमारे साथ है। सभी लोग हमारी मदद कर रहे हैं।

ये भी पढ़े:राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का नया नामकरण !

ये भी पढ़े:कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी बाजार की दिशा

ये भी पढ़े: पंचायत चुनाव : वोटर लिस्ट में इन बड़ी हस्तियों के नाम जोड़ने से मची खलबली

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com