Friday - 5 January 2024 - 2:01 PM

जल्दी चेक करें यहां पर कितने रुपये हुआ सस्ता LPG Cylinder

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। मौजूदा समय में महंगाई लगातार बढ़ रही है। इतना ही नहीं लोगों के पास रोजगार नहीं है और उसपर से महंगाई की वजह से लोगों को अपनी जिदंगी चलाना काफी मुश्किल हो रहा है।

पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं इसके आलावा रोज मर्रा की खाने पिने की चीजों के दामों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है तो दूसरी ओर घरेलू सिलेंडर की कीमत हर महीनें बढ़ रही है। इस वजह से लोगों काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

हालांकि अब एक अच्छी खबर आ रही है। दरअसल सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की भारी कटौती की गई है। हालांकि, कीमत में यह कटौती सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर हुई है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आज यानि 1 सितंबर से दिल्ली में 1 इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की गई है।

वहीं कोलकाता में 100 रुपये सस्ता हुआ है कर्मिशयल गैस सिलेंडर, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में यह 96 रुपये सस्ता मिलेगा। कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती का लाभ देश के लगभग हर बड़े शहरों में मिलेगा।

  • लेह 1299
  • आईजोल 1205
  • श्रीनगर 1169
  • पटना 1142.5
  • कन्या कुमारी 1137
  • अंडमान 1129
  • रांची 1110.5
  • शिमला 1097.5
  • डिब्रूगढ़ 1095
  • लखनऊ 1090.5
  • उदयपुर 1084.5
  • इंदौर 1081
  • कोलकाता 1079
  • देहरादून 1072
  • चेन्नई 1068.5
  • आगरा 1065.5
  • चंडीगढ़ 1062.5
  • विशाखापट्टनम 1061
  • अहमदाबाद 1060
  • भोपाल 1058.5
  • जयपुर 1056.5
  • बेंगलुरू 1055.5
  • दिल्ली 1053
  • मुंबई 1052.5

वहीं घरों में प्रयोग होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत (LPG cylinder) में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 1053 रुपये है। पिछले महीने इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। कोलकाता में इसकी कीमत 1079 रुपये, मुंबई में 1052.5 रुपये और चेन्नई में 1068.5 रुपये है।

ये भी पढ़े : मतदाताओं को लुभाने के लिए बंगला गीत गायेंगे भाजपा नेता!

ये भी पढ़े : महिला दिवस : इस मौके पर दिल्ली पहुंच रही करीब 40 हजार महिलाएं

ये भी पढ़े : कितनी सशक्त हुईं महिलाएं ? 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com