Wednesday - 10 January 2024 - 2:43 AM

खर्चों में कटौती के लिए रेलवे ने उठाया ये कदम, इस खास सेवा पर लगाया ताला

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। रेलवे ने लागत कम करने के लिए अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही डाक मैसेंजर सेवा को बंद करने का फैसला किया है। गोपनीय दस्तावेजों को भेजने के लिए इसका इस्तेमाल होता था। रेलवे ने अपने विभिन्न जोन अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कम्युनिकेट करने को कहा है।

रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों विभिन्न जोनों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि लागत घटाने और प्रतिष्ठान से जुड़े खर्च बचाने के लिए रेलवे पीएसयू/रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत होनी चाहिए। पर्सनल मैसेंजर/डाक मैसेंजर की बुकिंग तुरंत बंद होनी चाहिए।

ये भी पढ़े: वन मिनट पुश-अप चैलेंज प्रतियोगिता में यूपी से पंकज विष्ट आये प्रथम

ये भी पढ़े: डिजिटल उत्सव में सामाजिक मुद्दों पर हुई लाइव परफॉर्मेंस

बोर्ड का कहना है कि इस निर्देश का पालन सुनिश्चित होना चाहिए क्योंकि इससे भत्तों, स्टेशनरी, फैक्स आदि पर होने वाले खर्च की बचत होगी। डाक मैसेंजर असल में चपरासी होते हैं, जिन्हें संवेदनशील दस्तावेजों को रेलवे बोर्ड से विभिन्न विभागों, जोनों और डिवीजनों को पहुंचाने की जिम्मेदारी दी जाती है।

ये भी पढ़े: भीख मांगने वाले पांडिया ने पेश की मिसाल, मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई बड़ी राशि

ये भी पढ़े: राम मंदिर भूमि पूजन पर गरमाई सियासत, उद्वव बोले- हिम्मत है तो सरकार गिराओ

अंग्रेजों ने इस व्यवस्था को उस दौर में शुरू किया था जब इंटरनेट और ई-मेल की व्यवस्था नहीं थी। लागत कम करने के लिए रेलवे ने इससे पहले भी कई कदम उठाए हैं। नए पदों के सृजन पर रोक लगाई गई है, वर्कशॉप्स में कर्मचारियों की संख्या सीमित की गई है और काम को आउटसोर्स किया गया है।

लागत कम करने पर है पूरा जोर

रेलवे बोर्ड ने साथ ही जोनों को कर्मचारियों पर होने वाले खर्च को कम करने, कर्मचारियों की संख्या कम करने और उन्हें अलग- अलग कामों के लिए तैयार करने की सलाह दी थी। बोर्ड ने उन्हें कॉन्टैक्ट्स की समीक्षा करने, बिजली खपत कम करने तथा प्रशासनिक तथा दूसरे खर्च कम करने को कहा है।

साथ ही ये निर्देश दिया है कि सारा फाइल वर्क डिजिटल में शिफ्ट किया जाना चाहिए और आपसी संवाद सुरक्षित ई-मेल के जरिए होना चाहिए। साथ ही स्टेशनरी आइटम, कार्टिजेज और दूसरे आइटम की लागत 50% तक कम होनी चाहिए। जोनों से घाटे में चल रहे विभागों को बंद करने को कहा गया है।

अधिकारियों का कहना है कि आज अधिकांश कम्युनिकेशन ई-मेल के जरिए होता है, इसलिए डाक मैसेंजर्स की कोई उपयोगिता नहीं रह गई है। बोर्ड के ताजा निर्देश के साथ ही आधिकारिक रूप से उनका इस्तेमाल खत्म हो गया है।

ये भी पढ़े: शिवराज ने बढ़ाईं पांच सौ लोगों की धड़कनें

ये भी पढ़े: यूपी : PCS अफसर की जमीन पर हुआ कब्ज़ा, नही सुन रही पुलिस

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com