लखनऊ । यूपी आइकॉन अवार्ड समारोह एक पहल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 26 जुलाई 2019 को होटल सेवी ग्रांड, गोमतीनगर, लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे विभिन्न क्षेत्र से उत्कृष्ट कार्य करने वाली कई नामचीन शख्शियतों को सम्मानित किया जाएगा।
एक पहल वेलफेयर फाउंडेशन के चैयरमैन व कार्यक्रम संयोजक जुनैद हासमी ने बताया कि इस सम्मान समारोह में पद्मश्री डॉक्टर शादाब मोहम्मद, डॉ ओम प्रकाश वर्मा, डॉ राकेश श्रीवास्तव, डॉ नीलम बाला, डॉ तरुण कुमार तिवारी, डॉ पंकज त्रिपाठी, बाल चौपाल संरक्षक अनूप मिश्रा अपूर्व (सब इंस्पेक्टर), आलोक राजा, हीना कुकरेजा, सीमा मोदी, मीतू रस्तोगी, स्वरनाली भट्टाचार्य, सहर बानो, उत्कर्ष अग्रवाल, सिराज अहमद, आबाद अली, चित्रा जोहरी, सुरभि जैन, राजेश्वर पांडेय, अंजना सिंह सेंगर, किशन लाल शाह मो0 जैद, अंशू बग्गा, डॉ0 अनीता सहगल, जफर नकवी सहित कयी शख्शियतों को उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय और सराहनीय कार्य के लिये यूपी आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर राजनैतिक, प्रशासनिक, समाजिक क्षेत्र की नामचीन हस्तियों के साथ-साथ कई गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें : शिवसेना के इस ऐलान के बाद बढ़ाई गई ताजमहल की सुरक्षा
यह भी पढ़ें : कटाक्ष : क्या गरुड़ गंगा के पानी पीने से हुए थे अजय भट्ट जी के बच्चे