Thursday - 11 January 2024 - 2:28 AM

अरुणा पाटिल बनी मिसेज क्वीन ऑफ़ इंडिया

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। अद्वैत ग्लोबल मीडिया एंड क्रिएशन ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्लोबल पेजेंट मिसेज क्वीन ऑफ़ इंडिया 2020 का ग्रैंड फिनाले न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित होटल सूर्या में आयोजित किया गया।

ग्रैंड फिनाले में देश भर से चुनी गई महिलाओं ने रैंप पर अपने- अपने राज्यों की संस्कृति को प्रस्तुत किया साथ ही कैटवॉक के जरिए मौजूद सभी लोगों और जजेस का दिल भी जीत लिया।

ये भी पढ़े: ऑक्सीटोसिन इन्जेक्शन को लेकर क्यों सख्त हुई योगी सरकार

ये भी पढ़े: जानिए बिहार में किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग

इस साल मिसेस क्वीन ऑफ़ इंडिया का खिताब कर्नाटक की अरुणा पाटिल के नाम रहा वहीं उत्तर प्रदेश मोनिका सिंह फर्स्ट रनरअप व दिल्ली की मनसिमरन साहनी सेकेंड रनरअप रहीं।

इस शो में हिस्सा लेने वाली महिलाओं को बेस्ट हेयर, बेस्ट स्किन, बेस्ट वौइस्, बेस्ट डांसर, बेस्ट पर्सनालिटी, मिसेज फोटोजेनिक, मिसेज विवकियस, मिसेज एटीट्यूड, व अन्य टाइटल से सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़े: भारत में जीवाश्म ईंधन से होने वाला वायु प्रदूषण है 30.7% मौतों का कारण

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश में 2023 तक जल क्रांति: शिवराज

इस मौके पर अद्वैत ग्लोबल मीडिया एंड क्रिएशन की संस्थापक व मुख्य प्रबंध निदेशक श्वेता एस. मिश्रा ने कहा कि इस शो में हिस्सा लेने वाली सभी महिलाएं हमारे लिए विजेता हैं। मुझे ख़ुशी है कि इस प्लेटफार्म के जरिए वो महिलाएं जो अपनी दिनचर्या के चलते अपने सपनो को भूल चुकी थी उन्हें फिर से अपने सपनो को सच करने का मकसद इस प्लेटफार्म के जरिए मिल रहा है।

अद्वैत ग्लोबल मीडिया एंड क्रिएशन की को-फाउंडर व सीईओ प्रेरणा शुक्ला ने कहा कि इस ग्लोबल पेजेंट का उद्देश्य आज की विवाहित महिलाओं को उनकी उपलब्धियों, परिवार के प्रति प्रतिबद्धता, शादी के साथ-साथ उन लोगों को विकसित करना और बढ़ावा देना है व जिनके पास एक मकसद हो और जीवन में कुछ खास करने का सपना।

इस ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागियों को पल्लवी नागपाल, सीनियर एंकर, बड़ा बिज़नेस, अंजलि साहनी, सेलेब्रिटी फैशन डिज़ाइनर एंड स्टाइलिस्ट, नीरज कपूर, फैशन, लाइफस्टाइल एंड ब्रांड कंसलटेंट ने जज किया।

ये भी पढ़े: आश्रम फेम एक्ट्रेस की बोल्ड तस्वीरें हो रही वायरल, आपने देखी क्या

ये भी पढ़े: ओटीटी प्लेटफार्म पर काबू पाने के लिए क्या है सरकार की तैयारी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com