Sunday - 7 January 2024 - 8:43 AM

प्रधानमंत्री मोदी के पास कितनी सम्पत्ति है?

जुबिली न्यूज डेस्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सम्पत्ति की घोषणा की है। मोदी के दूसरे कार्यकाल में उनकी सम्पत्ति में 26.26 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में आने के बाद से कई बार कह चुके है कि उनके मंत्री से लेकर व्यूरोक्रेसी के लोग अपनी सम्पत्ति का खुलासा करें। अपने पहले कार्यकाल में भी उन्होंने अपनी सम्पत्ति की घोषणा की थी।

प्रधानमंत्री ने तो अपनी सम्पत्ति की घोषणा कर दी थी पर उनके कई मंत्रियों ने कई बार कहने के बाद भी घोषणा नहीं किया था।

प्रधानमंत्री ने हाल ही में अपनी संपत्ति और देनदारियों की घोषणा की है। मोदी की चल संपत्ति पिछले 15 महीनों में 36.53 लाख रुपये बढ़ी है।

प्रधानमंत्री भी आम भारतीयों की तरह अपनी अधिकांश कमाई बचत खातों में ही जमा करते हैं। पिछले वित्त वर्ष में पीएम मोदी की चल संपत्ति में 26.26 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह 1,39,10,260 रुपये से बढ़कर 1,75,63,618 हो गई है।

12 अक्टूबर को प्रकाशित मोदी की संपत्तियों के विवरण में 30 जून तक की उनकी वित्तीय स्थिति को दर्शाया गया है। यह वृद्धि काफी हद तक पीएम के वेतन पर बचत के रूप में दिखाई गई है।

मोदी के पास है एक करोड़ का प्लाट और घर

प्रधानमंत्री मोदी की अचल संपत्ति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने गांधीनगर में 1.1 करोड़ रुपये के प्लॉट और घर होने की बात कही है। वह अपने परिवार के साथ इसके एक हिस्सा के मालिक हैं।

हालिया रिपोर्ट से के मुताबिक प्रधानमंत्री जीवन बीमा, राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) और बुनियादी ढांचा बांड के जरिए ही कर बचत कर रहे हैं। परिसंपत्तियों और देनदारियों की घोषणा से यह भी पता चलता है कि उन्होंने एनएससी में अधिक निवेश किया है और उनका बीमा प्रीमियम कम हुआ है।

यह भी पढ़ें :  रिहाई के बाद महबूबा मुफ्ती का क्या ऐलान किया?

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : सीएम और गर्वनर के बीच बढ़ी तनातनी

यह भी पढ़ें :  बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ये क्या किया ! 

वहीं कोरोना महामारी की वजह से राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों और संसद सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री के वेतन में भी 30 प्रतिशत की कटौती की गई है।

मोदी के बचत खाते में 30 जून को 3.38 लाख रुपये थे। उन्होंने जून के अंत में 31,450 रुपये नकद अपने पास रखे।

फिक्स डिपॉजिट में हुआ इजाफा

पीएम मोदी के भारतीय स्टेट बैंक की अकाउंट में जो गांधीनगर शाखा में हैं, उसकी फिक्स डिपॉजिट राशि 30 जून 2020 तक बढ़कर 1,60,28,039 रुपये हो गई। यह राशि पिछले वित्त वर्ष में 1,27,81,574 रुपये थी।

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए दिए हलफनामे में भी पीएम मोदी ने इसकी घोषणा की थी।

मोदी के पास नहीं है कोई लोन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास कोई देनदारियां नहीं हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के पास अपनी कोई कार नहीं है। जेवर के नाम पर उसके पास सोने की चार अंगूठियां हैं।

मोदी 8,43,124 रुपये के राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के माध्यम से टैक्स सेविंग करते हैं। अपने जीवन बीमा के लिए 1,50,957 रुपये का प्रीमियम चुकाते हैं।

मोदी के पास राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के 7,61,646 रुपये थे और जीवन बीमा प्रीमियम के रूप में 1,90,347 रुपये का भुगतान किया।

मालूम हो सार्वजनिक जीवन में अधिक पारदर्शिता के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा 2004 में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की संपत्ति और देनदारियों का सार्वजनिक खुलासा किया गया था।

यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन को लेकर कब मिलेगी अच्छी खबर?

यह भी पढ़ें :  बहुत समय बाद एक साथ आए फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज

संसद सदस्यों को भी, हर साल अपने परिवार की आय का एक बयान दर्ज करना पड़ता है और चुनाव नामांकन फॉर्म भरने के लिए संपत्ति और देनदारियों का एक हलफनामा देना होता है।

मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों ने अपनी संपत्तियों का खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें : फीस माफी को लेकर हाईकोर्ट ने क्या फैसला सुनाया?

यह भी पढ़ें : नौकरशाही : यह तो गजब हो रहा है!

हालांकि रामदास अठावले, बाबुल सुप्रियो और प्रताप चंद्र सारंगी सहित कुछ कनिष्क मंत्रियों ने अभी तक घोषणा नहीं की हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com