Sunday - 14 January 2024 - 7:20 AM

कैसे यूपी में आयी कोरोना मामलों में इतनी भारी गिरावट

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। जिस कनिका कपूर के आने से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को कोरोना का दोषी बताया गया था, आज जब वहां संक्रमण कम होने लगा है तो यूपी सरकार अपनी नीतियों का बखान कर रही है, ऐसा तब है जब सरकार पर लगातार विपक्ष हमलावर बना हुआ है।

उत्तर प्रदेश में पिछले एक दिन के दौरान कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में 45 फीसद की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 28 दिनों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमण के उपचाराधीन मामलों में 45 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़े: CM शिवराज सिंह चौहान ने किया 107 नल-जल योजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास

ये भी पढ़े: बिहार चुनाव में एक और स्टार चेहरे की एंट्री ने बढ़ाई नीतीश की धड़कन

यूपी में इस समय 36295 कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि राज्य में अब तक 404545 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और इस तरह कोविड-19 से ठीक होने की दर बढ़कर 90.42 प्रतिशत हो गई है।

ये भी पढ़े: CORONA IMPACT : इस सिंगर को बेचनी पड़ सकती है अपनी बाइक

ये भी पढ़े: अधिकारियों और पुलिस के सामने हुआ जबरदस्त बवाल चली गयी एक की जान

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 36 और लोगों की मौत हो गई। इनमें लखनऊ, वाराणसी तथा कानपुर में तीन- तीन, आगरा, महराजगंज और गाजीपुर में दो- दो लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में अब तक कोविड-19 से 6543 लोगों की मौत हुई है। उनके मुताबिक उत्तर प्रदेश एक करोड़ 25 लाख जांच करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में 154000 नमूनों की जांच की गई।

प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 2728 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने सबसे ज्यादा 288 नए मामले लखनऊ में आए। इसके अलावा गाजियाबाद में 167, प्रयागराज में 156 और वाराणसी में 155 नए मरीजों का पता लगा है।

ये भी पढ़े: TRP का LOCKDOWN, क्या बदलेगी TV पत्रकारिता की तस्वीर

ये भी पढ़े: फ्रांस क्यों हुआ दोबारा परेशान जो करना पड़ा इमरजेंसी का ऐलान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com