Sunday - 14 January 2024 - 4:55 AM

बड़े दलो ने करोड़पति उम्मीदवारों को बनाया प्रत्याशी: ADR

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में रविवार को इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोके्रटिक रिर्मोम्स ने अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है।

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के पहले चरण में एडीआर ने जिन 96 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया वे सहानपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे है।

मजे की बात ये है कि स्थानीय नागरिकों को इस बात का पता होना जरूरी है कि आखिर उनके होने वाले सांसद का इतिहास क्या है?

ADR ने दवा किया है की आपराधिक मामले की बात करे तो 96 में से 24 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये है। जबकि गंभीर आपराधिक मामले की सख्या 17 (18 प्रतिशत) है।

इसी तरह ADR ने करोड़पति उम्मदीवार पर अपनी रिपोर्ट में कहा है की 96 में से 39 (41 प्रतिशत) उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ और इससे ज्यादा है। जिसमें BJP, INC, BSP (100 प्रतिशत) के सभी उम्मीदवारा करोड़पति है। जिसमें सबसे ज्यादा संपत्ति बिजनौर के मालूक नगर की 2,49,96,28,021 बताई है।

इसी तरह औसतन संपत्ति के मामले में पहले चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 5.56 करोड़ है। पहले चरण के मतदान में 40 उम्मीदवारों ने अपनी देनदारी घोषित की है। जिसमें सबसे ज्यादा बिजनौर के मालूक नगर जो बहुजन समाज पाटी से है उनके ऊपर सबसे ज्यादा 20,48,20,865 बताई है।

ADR के शैक्षिक योग्यता की बात करे तो (41 प्रतिशत ) यानि 39 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 8वीं और 12वीं के बीच घोषित की है। जबकि (47 प्रतिशत) 35 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की है जब कि 2 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर और 4 उम्मीदवारो ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर घोषित की है।

पैन विवरण- 3 (3 प्रतिशत ) उम्मीदवारों ने अपना पैन विवरण घोषित नहीं किया है। उम्मीदवारों की आयु- 56 (58 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 50 वर्ष के बीच घोषित की है।

जबकि 39 (41 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 51 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है। जबकि 1 उम्मीदवार ने अपनी आयु ही घोषित नहीं की है।

उम्मीदवारों की आयु- 56 (58 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 50 वर्ष  के बीच घोषित की है। जबकि 39 (41 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 51 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है। जबकि 1 उम्मीदवार ने अपनी आयु ही घोषित नहीं की है।
यूपी इलेक्श वाॅंच- एडीआर स्टेट हेड संजय सिंह की माने तो पैन विवरण- 3 (3 प्रतिशत ) उम्मीदवारों ने अपना पैन विवरण घोषित नहीं किया है।
उम्मीदवारों की आयु- 56 (58 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 50 वर्ष के बीच घोषित की है। जबकि 39 (41 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 51 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है। जबकि 1 उम्मीदवार ने अपनी आयु ही घोषित नहीं की है।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com