Thursday - 11 January 2024 - 10:07 AM

AAP पर लगा बड़ा आरोप, 56 र‍िटायर्ड ब्‍यूरोक्रेट्स ने ECI को ल‍िखा पत्र, की ये मांग

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली। जहां एक तरफ तो आम आदमी पार्टी आगामी गुजरात राज्‍य व‍िधानसभा चुनाव में जोरो शोरो से तैयारियों में  जुटी हुई है। दूसरी तरफ देशभर के 56 र‍िटायर्ड ब्‍यूरोक्रेट्स के ग्रुप की ओर से भारत के न‍िर्वाचन आयोग को एक पत्र ल‍िखा गया है। इसमें आम आदमी पार्टी (AAP) की मान्‍यता वापस लेने और उसके चुनाव च‍िन्‍ह को कैंस‍िल करने की मांग की गई है। ग्रुप की ओर से हस्‍ताक्षर‍ित पत्र में आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरव‍िंद केजरीवाल पर चुनाव चिन्ह आदेश की धारा 1ए का उल्लंघन करने का गंभीर आरोप भी लगाया गया है।

चुनाव आयोग को लिखे पत्र में पूर्व आईएएस अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात राज्य के सिविल सर्वेंट्स को आप का सहयोग देने के लिए प्रलोभन दे रहे हैं। वह खुलेआम पुलिस के अधिकारियों, होमगार्ड्स, आंगनबाड़ी, बस कंडक्टर्स वगैरह को पार्टी की मदद के लिए अपील कर रहे हैं।

आईएएस अधिकारियों ने लगाया आरोप

कर्नाटक के पूर्व एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एम.मदन गोपाल के नेतृत्व में पत्र लिखने वाले पूर्व आईएएस अधिकारियों ने कहा है कि हम लोगों का मानना है कि राज्य में कार्यरत सरकारी अधिकारी या कर्मचारी किसी भी दल से जुड़ नहीं सकते हैं, न ही वह अपनी राजनीतिक मंशा सरेआम जाहिर कर सकते हैं। लेकिन गुजरात में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, सरकारी नौकरीपेशा के लोगों को लगातार राजनीतिक भागीदारी के लिए उकसा रहे हैं, उनको आम आदमी पार्टी से जुड़कर वोटिंग कराने व प्रचार करने की बात कह रहे हैं। बीते 3 सितंबर को गुजरात के राजकोट में उन्होंने ऐसे ही विवादित बयान दिए थे जिसका हम सब कड़ाई से अपनी आपत्ति दर्ज कराते हैं।पूर्व अधिकारियों ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि अरविंद केजरीवाल गुजरात में कार्यरत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को राजनीतिक पक्ष बनाने में लगे हुए हैं।

आप की मान्यता रद्द हो

रिटायर्ड नौकरशाहों ने चुनाव आयोग से अपील किया है कि जनप्रतिनिधित्व कानून के चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1968 के 16 ए के तहत आम आदमी पार्टी की मान्यता वापस लेना चाहिए। पत्र में आरोप लगाया गया है कि आप ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। वह लगातार चुनाव को प्रभावित करने के साथ गलत प्रैक्टिस को बढ़ावा दे रहे हैं।

जानें किस-किस ने किया हस्ताक्षर?

केरल के पूर्व चीफ सेक्रेटरी आनंद बोस, पूर्व आईएएस आरडी कपूर, पूर्व आईएएस सौरभ चंद्र, पूर्व आईएएस के श्रीधर राव, पूर्व आईएएस अभिक घोष, पूर्व आईएएस सीएस खैरवाल, पूर्व आईआरएस एसके गोयल, पूर्व आईएफएस निरंजन देसाई, पूर्व आईएफएस सतीश मेहता, पूर्व आईएफएस भसवती मुखर्जी, विद्यासागर, बाला शेट्टी, पूर्व आइपीएस उमेश कुमार, एम.मोहन राज, निर्मल कौर, महेश सिंघला, शीला प्रिया, जी. प्रसन्ना कुमार, संजय दीक्षित, पीबी राममूर्ति सहित 56 पूर्व अधिकारियों के हस्ताक्षर हैं।

ये भी पढ़ें-LPG सिलेंडर: करें ये काम, एक कॉल में घर पहुंचेगा गैस सिलेंडर

अरव‍िंद केजरीवाल पर लगे कई आरोप

अरव‍िंद केजरीवाल पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने के साथ-साथ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के गंभीर उल्लंघन करने के आरोप भी लगाए हैं। उन्‍होंने मांग की है क‍ि चुनाव आयोग चुनाव चिन्ह (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1968 के आदेश 16 ए के तहत प्रमुख उल्‍लंघनों को ध्‍यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी की राजनीत‍िक दल के रूप में मान्‍यता वापस लेने की कार्रवाई करे।

ये भी पढ़ें-बड़ा आरोप, अवध विश्वविद्यालय में प्राइमरी का शिक्षक बना परीक्षक

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com