Saturday - 6 January 2024 - 12:53 PM

ऑक्सीटोसिन इन्जेक्शन को लेकर क्यों सख्त हुई योगी सरकार

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ऑक्सीटोसिन इन्जेक्शन को लेकर सख्त है। सरकार ने दोहराया है कि पशुओं में दूध उतारने के लिये आक्सीटोसिन इंजेक्शन की नियम विरुद्ध बिक्री, भण्डारण और अनुचित प्रयोग पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि पशुओं में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पशुओं में दूध उतारने के लिये आक्सीटोसिन इन्जेक्शन का दुरुपयोग पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम- 1960 के अधीन दण्डनीय अपराध है।

ये भी पढ़े: जानिए बिहार में किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश में 2023 तक जल क्रांति: शिवराज

उन्होंने कहा कि इंजेक्शन की बिक्री पंजीकृत चिकित्सक, पशुचिकित्सक के प्रिसक्रिप्शन पर ही पंजीकृत मेडिकल स्टोर के माध्यम से की जाये। साथ ही औषधि की बिक्री से सम्बन्धित पर्याप्त अभिलेखीकरण प्रत्येक स्तर पर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाये।

उन्होंने निर्देश दिये कि ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का अनुचित प्रयोग रोकने के लिये आवश्यकतानुसार पुलिस और प्रशासन की सहायता से चेकिंग की कार्यवाही की जाये।

ये भी पढ़े: योगी कैबिनेट ने लगायी इन प्रस्तावों पर मुहर

ये भी पढ़े: बदमाश बेखौफ, लूटपाट का विरोध करना गार्ड को पड़ा भारी

इसके अलावा इंजेक्शन के दुरुपयोग को रोकने के लिये समय- समय पर आयोजित होने वाले पशु मेले/ प्रदर्शनियों, पशुहाटों, पशुपालन एवं पशु चिकित्सा शिविरों, पशु पालन गोष्ठियों एवं पशु बांझपन निवारण शिविरों में दुष्प्रभावों के बारे मे पशुपालकों के साथ चर्चा की जाये तथा जन सामान्य को जागरूक भी किया जाये।

मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की नियम विरुद्ध बिक्री, भण्डारण व अनुचित प्रयोग पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि इंजेक्शन के दुरुपयोग की शिकायत दर्ज कराने तथा फोटोग्राफ्स, वीडियो भेजने हेतु टोल फ्री और व्हाट्सएप नम्बर जारी किया जाये, जिसका नियमित अनुश्रवण खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा किया जाये।

बैठक में प्रमुख सचिव पशुधन भुवनेश कुमार द्वारा प्रस्तावित आक्सीटोसिन औषधि बिक्री एवं दुरूपयोग को रोकने तथा आक्सीटोसिन के प्रयोग से पशुओं में होने वाले प्रभावों के अध्ययन हेतु नीति- 2020 का प्रस्तुतीकरण भी किया गया।

ये भी पढ़े: यूपी सरकार ने इस बाहुबली की पत्नी और बेटों का पासपोर्ट किया जब्त

ये भी पढ़े: इस अभियान के तहत गांव-गांव तक पहुंचेगी कांग्रेस

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com