Sunday - 7 January 2024 - 8:34 AM

जानिए बिहार में किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग

जुबिली न्यूज़ डेस्क

पटना। बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। राज्यपाल फागू चौहान ने कुल 17 नए मंत्रियों ने शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले मंत्रियों को आज ही विभागों का बंटवारा कर दिया गया। भाजपा के शाहनवाज हुसैन को उद्योग मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है, जबकि जदयू के संजय कुमार झा को जलसंसाधन का दायित्व सौंपा गया है।

मंत्रिमंडल विस्तार में शपथ लेने वालों में भाजपा के 9 तथा जदयू के 8 (1 निर्दलीय समेत) लोग शामिल हैं। मंत्री बने शाहनवाज हुसैन को उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि श्रवण कुमार एकबार फिर ग्रामीण विकास विभाग का काम संभालेंगे।

ये भी पढ़े: योगी कैबिनेट ने लगायी इन प्रस्तावों पर मुहर

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश में 2023 तक जल क्रांति: शिवराज

ये भी पढ़े: इस अभियान के तहत गांव-गांव तक पहुंचेगी कांग्रेस

ये भी पढ़े: उबले आलू के इन फायदों के बारे में जानते हैं आप?

मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई, प्रमोद कुमार को गन्ना विभाग व विधि मंत्रालय, संजय कुमार झा को जल संसाधन विभाग व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, लेशी सिंह को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा सम्राट चौधरी को पंचायती राज का जिम्मा दिया गया है।

इसके अलावा नीरज कुमार बबलू को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, सुबास सिंह को सहकारिता तथा नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग जैसे अहम विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पुलिस अधिकारी रहे सुनील कुमार को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, सुमित कुमार सिंह को विज्ञान एवं प्रावैधिकी, नारायण प्रसाद को पर्यटन, जयंत राज को ग्रामीण कार्य, आलोक रंजन को कला, संस्कृति और युवा मंत्रालय, जमां खान को अल्पसंख्यक कल्याण तथा जनक राम को खान एवं भूतत्व मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़े: नौकरी वालों के लिए नया नियम लाने की तैयारी में सरकार!

ये भी पढ़े: ओटीटी प्लेटफार्म पर काबू पाने के लिए क्या है सरकार की तैयारी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com