स्पेशल डेस्क
फिल्म अर्जुन पटियाला का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन और वरुण शर्मा मुख्य किरदार में नजर आ रहे है लेकिन इस सनी लियोनी की अपने लटके झटके दिखाती नजर आयेगी। सनी लियोनी ने इस फिल्म में आइटम नंबर किया है। इसको देखने के लिए सोशल मीडिया पर होड़ मच गई है।
इसमें उनका सेक्सी लुक गजब का दिख रहा है।

उन्होंने सेक्सी व्हाइट और ब्लैक आउटफिट पहना है जिसे देखने लिए लोग बेताब नजर आ रहा हैं।
https://www.instagram.com/p/BtyL-4jhGI4/
आलम तो यह है कि ट्रेलर रिलीज होने के बाद कई लाख व्यूज सामने आ चुके हैं।
https://www.instagram.com/p/ByQIhpQhxbx/
कई लाख व्यूज अगर आये तो इसमें सनी लियोनी का बहुत बड़ा योगदान है।
https://www.instagram.com/p/BrhR66HBqfr/
फिल्म के ट्रेलर पर गौर किया जाये तो इसमें सनी लियोनी काफी बोल्ड दिख रही है। उनका सेक्सी फिगर लोगों को दीवाना बना रहा है।
https://www.instagram.com/p/BysPo1khs9L/
बता दें कि बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती है। उनकी सेक्सी इमेज को देखने के लिए होड़ मची रहती है। दरअसल सनी लियोनी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है।
https://www.instagram.com/p/BwPbCI-BUBI/
ऐसे में उनके फैंस लगातार उनका वीडियो देखते रहते हैं। इसी के तहत सोशल मीडया पर कुछ दिन पूर्व सनी लियोनी का एक वीडियो छाय गया था। सनी लियोनी के सेक्सी वीडियो इंस्टाग्राम पर लोग लगातार देख रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/BvLsFBqh9xR/
इस वीडियो पर गौर करे तो वह इसमें सेक्सी लगने के साथ-साथ डिफरेंट लुक में नजर आ रही है
https://www.instagram.com/p/BuF3vXthP-R/
। इसके चलते उनके फैंस उनका वीडियो लगातार देख रहे हैं। सनी लियोनी का यह वीडियो यूट्यूब पर भी मौजूद है। ऐसे में वहां भी सर्च किया जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
