Saturday - 13 January 2024 - 9:23 PM

गोंडा में अपहृत बच्चा मिलने पर अखिलेश व शिवपाल ने किसकी की तारीफ

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बीते दिन अगवा हुए एक मासूम को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस अपहरण और फिरौती मामले में एसटीएफ और क्राइम ब्रांच ने मुठभेठ में 5 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया। साथ ही एनकाउंटर में दो बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उधर इस मामले पर अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने गोंडा पुलिस की तारीफ की है। हालांकि अखिलेश यादव ने जहां एक आरे पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपहृत बच्चे की सकुशल वापसी को सराहनीय बताया है लेकिन उन्होंने इस दौरान बीजेपी सरकार को घेरा है और कानपुर में अपहृत युवक की हत्या को लेकर यूपी सरकार से तीखा सवाल किया है।

यह भी पढ़ें: इस देश में अब कुत्ते सूंघ कर कोरोना वायरस का लगायेंगे पता

यह भी पढ़ें:यूरोप के सबसे अमीर देश का हर पांचवा बच्चा है गरीबी का शिकार 

यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बनाया कोविड-19 का मुकाबला करने वाला मास्क

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि गोण्डा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपहृत बच्चे की सकुशल वापसी सराहनीय है। बच्चे के परिवार ने अब जाकर राहत की साँस ली होगी। भाजपा सरकार स्पष्ट करे कि कानपुर में अपहृत युवक की हत्या के बाद उसकी लाश क्यों नहीं मिली. वहाँ ‘कौन’ पुलिस को सार्थक क़दम उठाने से रोक रहा है?

संयुक्त प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने इस पूरे मामले में ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह सुखद है कि गोंडा के करनैलगंज क्षेत्र से अपहृत बच्चा सकुशल छुड़ा लिया गया है। साथ ही 6 साल के बच्चे का अपहरण कर 4 करोड़ की फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी हो गई है। ADG L&O व IG STF के कुशल निर्देशन में दक्षता व समन्वय के साथ चले इस ऑपरेशन के लिए @Uppolice को बधाई।

यह भी पढ़ें:  सहमति के बाद भी लद्दाख में एलएसी से पीछे नहीं हट रहा है चीन

यह भी पढ़ें:  मोदी सरकार की आलोचना में पूर्व आरबीआई गवर्नर ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग पर आरोप लगाने वाले RTI एक्टविस्ट को मिली जान से मारने की धमकी

बता दें कि जानकारी के मुताबिक अपहरणकर्ताओं और पुलिस टीम के बीच ये मुठभेड़ गोंडा के कर्नलगंज में हुई। इसके बाद एडीजी एलओ प्रशांत कुमार मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही मौके से ऑल्टो कार, एक .32 बोर की पिस्टल और दो 315 बोर तमंचे बरामद किये हैं। सूरज पांडेय, कर्नलगंज का ही निवासी है। उसके साथ पुलिस ने उसकी पत्नी छवि पांडेय को भी गिरफ्तार किया है। इनके अलावा राज पांडेय, उमेश यादव और दीपू कश्यप की गिरफ्तारी हुई है। ये सभी कर्नलगंज, गोडा के रहने वाले हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com