Wednesday - 10 January 2024 - 7:22 AM

यूरोप के सबसे अमीर देश का हर पांचवा बच्चा है गरीबी का शिकार

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना महामारी की तबाही के बीच यूरोप के सबसे अमीर देशों में शुमार जर्मनी को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी का हर पांचवा बच्चा गरीबी में पलने को मजबूर है। जानकारों ने कहना है कि कोरोना संकट इस स्थिति को और बिगाड़ सकता है।

जर्मनी के बेर्टल्समन फाउंडेशन की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में 28 लाख बच्चे अपना जीवन गरीबी में बिता रहे हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि “बच्चों की गरीबी का मुद्दा सालों से जर्मनी के लिए सबसे बड़ी सामाजिक चुनौतियों में से एक रहा है।”

 

वर्ष 2014 से इस मामले में बहुत ही कम सुधार देखा गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 18 साल से कम उम्र के कुल 21.3 फीसदी बच्चे फिलहाल गरीबी का शिकार हैं।

इस शोध के लिए बच्चों की जिंदगी से जुड़े कई कारकों पर ध्यान दिया गया है। जिन परिवारों के पास आय का कोई जरिया नहीं है और जो सरकार द्वारा दी जाने वाली सोशल सिक्यूरिटी पर निर्भर हैं, उनके अलावा ऐसे परिवारों पर भी ध्यान दिया गया जिनकी आमदनी देश की औसत आमदनी की 60 प्रतिशत या उससे कम है। जर्मनी में उसे गरीबी रेखा माना जाता है और औसत राष्ट्रीय आय के 60 प्रतिशत के करीब रहने वाले लोगों के गरीबी रेखा के नीचे जाने का खतरा लगातार बना रहता है।

बैर्टल्समन फाउंडेशन की रिपोर्ट के मुताबिक गरीबी में रह रहे दो तिहाई बच्चे कभी भी इससे बाहर नहीं आ पाते हैं। भारत की तुलना में जर्मनी में गरीबी पहचानने के पैमाने अलग हैं।

जर्मनी में उन लोगों को गरीब माना जाता है जिनके पास ना गाड़ी है और ना ही घर में इस्तेमाल होने वाला जरूरी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण। ये लोग बाकियों की तरह छुट्टी बिताने के लिए कहीं घूमने नहीं जा पाते हैं और ना ही सिनेमा इत्यादि का खर्च उठा सकते हैं।

रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि “बच्चों में गरीबी एक ऐसी समस्या है जिसे सुलझाया नहीं जा पा रहा है और जिसका बच्चों के भविष्य पर, उनके कल्याण और शिक्षा पर बुरा असर हो रहा है।”

यह भी पढ़ें :  CSA कानपुर : भ्रष्टाचार इतना कि केन्द्रीय मंत्री को लिखनी पड़ी चिट्ठी, कहा-कमिश्नर कराएं जांच

यह भी पढ़ें :  आने वाले समय में और बढ़ेंगे सोने के दाम

यह भी पढ़ें :  BJP विधायक पप्पू भरतौल का ये पत्र सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि कोरोना संकट इस स्थिति को बदतर कर सकता है। दरअसल गरीबी में बच्चों को पाल रहे ज्यादातर लोग वे हैं जो किसी तरह की पार्ट टाइम नौकरियां करते हैं। कोरोना संकट के दौरान ऐसे लोगों की आमदनी पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है।

इस मामले में बेर्टल्समन फाउंडेशन के अध्यक्ष यॉर्ग ड्रेगर का कहना है कि तालाबंदी के दौरान सरकार द्वारा दी जाने वाली कई सेवाएं भी लोगों तक नहीं पहुंच सकी। ऐसे में गरीबी में जी रहे इन बच्चों पर काफी असर पड़ा। घर पर रह रहे इन बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हुई है क्योंकि स्कूल ऑनलाइन क्लास चला रहे थे और इन बच्चों के परिवारों के पास ऑनलाइन पढ़ाई के सभी जरूरी साधन नहीं थे।

रिपोर्ट के अनुसार सोशल सिक्यूरिटी पाने वाले परिवारों में 24 फीसदी बच्चों के पास कंप्यूटर और इंटरनेट नहीं था। ड्रेगर का आरोप है कि सरकार इस समस्या से निपटने के लिए कुछ भी नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, “बच्चों को गरीबी से बाहर निकालना राजनीतिक प्राथमिकता होनी चाहिए, खास कर कोरोना के इस दौर में।”

यह भी पढ़ें :  NDA राज्‍यसभा में बहुमत से कितनी दूर

यह भी पढ़ें :  सहमति के बाद भी लद्दाख में एलएसी से पीछे नहीं हट रहा है चीन

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com