Wednesday - 10 January 2024 - 7:12 AM

सहमति के बाद भी लद्दाख में एलएसी से पीछे नहीं हट रहा है चीन

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत और चीन के बीच लद्दाख स्थित एलएसी पर अब भी तनाव है। हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच सैन्य और राजनयिक स्तर की वार्ताओं का दौर चला, जिसके बाद दोनों देशों के बीच LAC से सेनाओं को पीछे हटाने पर सहमति बनी, लेकिन ताजा रिपोर्ट के अनुसार चीन ने कई जगहों पर अब भी अपनी टुकडिय़ा तैनात रखी हैं। बताया जा रहा है कि लद्दाख में जहां जहां चीनी सेना भारतीय इलाके में घुस आई थी, उनमें से कई जगहों पर सिपाही अभी भी तैनात हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डेपसांग, गोगरा और पर्वतीय ‘फिंगर्स’ वो तीन इलाके हैं जहां निश्चित रूप से कम से कम 40,000 चीनी सैनिक भारतीय सीमा के कई किलोमीटर अंदर तक मौजूद हैं। इतना ही नहीं, इन स्थानों पर सिर्फ चीनी सिपाही नहीं बल्कि एयर डिफेंस सिस्टम्स, आर्मर्ड पर्सनल कैर्रिएर्स, लॉन्ग-रेंज आर्टिलरी जैसे भारी अस्त्र-शस्त्र और सैन्य उपकरण भी मौजूद हैं।

14-15 जुलाई को दोनों देशों के सेनाओं के कमांडरों के बीच आखिरी बार बातचीत हुई थी, जब दोनों पक्षों ने सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया के प्रति प्रतिबद्धता जताई थी और इस प्रक्रिया की पारस्परिक रूप से निगरानी करने पर सहमति व्यक्त की थी।

यह भी पढ़ें : तीन साल चली वार्ताओं के बाद बैंक कर्मियों को मिली इतनी वेतन वृद्धि

यह भी पढ़ें : बैंकों के डेढ़ लाख करोड़ हड़पने वाले डिफाल्टर्स के नाम हुए सार्वजनिक, ये रही लिस्ट

यह भी पढ़ें : बैंक ग्राहक है तो जान ले ये काम की खबर 

मोदी सरकार ने आधिकारिक रूप से चीनी सैनिकों के पीछे ना हटने की पुष्टि नहीं की है, बल्कि कुछ ही दिनों पहले केंद्र सरकार ने एक बार फिर दोहराया था कि चीनी सेना भारत के इलाके में मौजूद नहीं है। पर कई जानकार कह रहे हैं कि सीमा पर तनाव की तीव्रता में कमी नहीं आई है।

 

;

भारतीय सेना में सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबरें आ रही हैं कि सेना ने काफी बड़ी संख्या में जिन सैनिकों को लद्दाख में सीमा पर तैनात किया है उनकी और भी लंबी तैनाती की तैयारी हो रही है। यहां तक कि सर्दियों में भी इलाके में भारी सैन्य उपस्थिति बनाए रखने कि तैयारी शुरू हो गई है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वायु सेना को दिए गए निर्देश को भी इसी नजरिए से देखा जा रहा है। रक्षा मंत्री ने 22 जुलाई को हर युद्ध में वायुसेना की निर्णायक भूमिका की चर्चा करते हुए उसे मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा दोनों ही मोर्चों पर तैयार रहने को कहा।

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना ने जो पराक्रम दिखाया था, उससे एक ठोस संदेश गया था। वहीं जानकारों का यह भी कहना है कि स्थिति इस समय काफी पेचीदा हो गई है और इसका कोई आसान समाधान नहीं है। भारत को चीन के प्रति अपनी दीर्घकालिक नीति की समीक्षा तो करनी ही पड़ेगी, लेकिन साथ ही मौजूदा संकट कुशलता से खत्म करने पर भी विचार करना होगा।

यह भी पढ़ें :  NDA राज्‍यसभा में बहुमत से कितनी दूर

यह भी पढ़ें : एक पायदान और ऊपर चढ़े मुकेश अंबानी

यह भी पढ़ें : प्रियंका के नेतृत्व में यूपी सरकार को उखाड़ फेंकेगी कांग्रेस

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com