Sunday - 27 October 2024 - 11:38 PM

दाढ़ी के शौकीन पुलिसकर्मियों के लिए अब नए नियम जारी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश के बागपत में सब इंस्पेक्टर की दाढ़ी पर विवाद के बाद अब प्रदेश के डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने पुलिस वालों के लिए एक नया सर्कुलर जारी कर दिया है। जारी किये गए सर्कुलर में कहा गया कि सिख धर्म के पुलिसकर्मियों के अलावा अन्य सभी को क्लीन शेव में रहना होगा। केवल सिख धर्म ही दाढ़ी रख सकता है। धार्मिक आधार पर कुछ दिनों के लिए दाढी रखने के लिए परमीशन लेनी होगी।

जारी किये गये नियम के अनुसार पुलिस वालों को वर्दी में रहना होगा, पैटर्न शू पहनना होंगे। पुलिसकर्मी जूता, चप्पल, सैंडिल नही पहन सकेंगे और कमीज़ के बटन खुले नही रख सकेंगे।

गौरतलब है कि नवरात्रि, सावन, बच्चे के मूल में जन्म, परिवार में किसी की मृत्यु के बाद सहित अन्य कई अवस्था में हिंदू धर्म में बाल या फिर दाढ़ी कटवाने पर रोक रहती है। इस तरह की परिस्थिति में पुलिसकर्मी अपने विभाग के प्रमुख से इजाजत लेकर बाल और दाढ़ी रख सकता है।

इसके साथ ही वर्दी पहनते समय शर्ट के बटन से लेकर जूतों के रंग तक का भी निर्देश जारी किए गए हैं। यही नहीं स्पोर्ट्स शू, सैंडल या फिर चप्पल पहनने पर भी सख़्त रोक के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा डीजीपी एचसी अवस्थी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गलत वर्दी पहनने वालों को जरूर टोका जाए।

ये भी पढ़े : जब एक बच्ची की जान बचाने के लिए नॉनस्टॉप दौड़ी ट्रेन

ये भी पढ़े : सुशांत केस में बेटे का नाम जोड़े जाने पर बोले उद्धव, पहली बार दिया बयान

बता दें कि प्रदेश के बागपत के रामाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतसार अली को बिना अनुमति लंबी दाढ़ी रखने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक ने दरोगा इंतसार अली को तीन बार दाढ़ी कटवाने की चेतावनी दी थी।

साथ ही उन्हें दाढ़ी रखने के लिए विभाग से अनुमति लेने को भी कहा था, लेकिन पिछले कई महीनों से दरोगा आदेश की अनदेखी करते हुए दाढ़ी रख रहे थे।

ये भी पढ़े : हाथरस केस : पीड़िता के घर क्यों पहुंची STF

फ़िलहाल दारोगा इंतसार अली ने कार्रवाई होने के बाद अपनी दाढ़ी कटवा ली। पुलिस अधीक्षक ने अली को फिर से बहाल कर दिया। बागपत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि दारोगा इंतसार अली अपनी दाढ़ी कटवाकर आज उनसे मिलने आए थे और अपने कृत्य पर खेद भी जताया, जिसके बाद उनका निलंबन रद्द करते हुए उन्हें रमाला थाने में तैनाती दी गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com