जुबिली न्यूज़ डेस्क
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पहली बार सुशांत सिंह राजपूत केस में बेटे आदित्य ठाकरे का नाम जोड़े जाने पर बयान दिया है। उन्होंने लम्बे समय के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। साथ ही उद्धव ने भाजपा को बड़ी चुनौती दी है।
उद्धव ठाकरे ने सुशांत की मौत के मामले में अपने बेटे आदित्य ठाकरे पर लग रहे आरोपों पर कहा कि, ‘वो बिहार के बेटे को न्याय दिलाने के लिए शोर मचा रहे हैं और महाराष्ट्र के बेटे के चरित्र हनन में लगे हैं।’
उद्धव ने कहा कि आदित्य का और उनके परिवार का नाम लेकर लगातार चरित्र हनन करने की कोशिश की जा रही है लेकिन उन्हें अपने परिवार के पाक-साफ होने की सफाई देने की कोई जरूरत नहीं।
बता दें कि उद्धव ठाकरे मुंबई में ठाकरे शिवाजी पार्क स्थित वीर सावरकर सभागार में पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली में बोल रहे थे।
यह भी पढ़ें : क्या इशारा कर रही है बिहार मे तेजस्वी की रैलियां !
उद्धव ठाकरे ने कहा है कि भाजपा शिवसेना के हिंदुत्व पर सवाल उठा रही है। महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब एक साल हो गया है। जिस दिन से मैं मुख्यमंत्री बना तब से लगातार यह कहा जा रहा है कि अब मेरी सरकार गिर जाएगी। मैं चुनौती देता हूं कि यदि आपमें हिम्मत है तो ऐसा करके दिखाओ। ठाकरे ने कहा कि राज्य में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन है। हम 28 नवंबर को एक वर्ष पूरा करेंगे।
यह भी पढ़ें : चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ पहुंचे मुलायम
यह भी पढ़ें : कैसे फैली इंडसइंड और कोटक बैंक के विलय की चर्चा