Tuesday - 30 July 2024 - 10:36 PM

Whatsapp में होने जा रहा है ये बदलाव, आपका जानना है बेहद जरूरी

जुबिली स्पेशल डेस्क

मौजूदा समय में वाट्सऐप अब हर कोई चलाता है। अगर कहा जाये तो लोग वाट्सऐप के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं। आलम तो यह है कि वाट्सऐप अब लोगों की जरूरत बनता जा रहा है।

ऐसे में हर कोई अपने मोबाइल पर वाट्सऐप जरूर चलाता है। इस वजह से आए दिन वाट्सऐप में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। इसलिए इस नये बदलाव को जानना भी बेहद जरूरी है।

बेहतर चैटिंग के लिए वाट्सऐप में बदलाव किया गया है। डार्क मोड से लेकर डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को शामिल किया गया है।

1 Read Later फीचर

  • वाट्सऐप में ये खास तरह का फीचर बहुत जल्द जुडऩे वाला है। पुराने फीचर में Archived Chats को हटाने जा रहा है और इसका नाम बदलकर Read Later रखने की तैयारी में है। इस खास फीचर में आपको और आसानी होगी।
  • इसके एक्टिवेट हो जाने के बाद यूजर्स को चुनिंदा कॉन्टैक्ट से मैसेज या कॉल की नोटिफिकेशन नहीं मिलेगी। वहीं, यूजर्स अपने हिसाब से इस फीचर को एक्टिवेट और डी-एक्टिवेट कर सकते हैं।

2 WhatsApp वीडियो कॉल बटन

  • वाट्सऐप में वीडियो कालिंग का लोग ज्यादा प्रयोग करते हैं। अब इस फीचर को और बेहतर करने के लिए एक और चीज जोडऩे वाला है
  • दरअसल वाट्सऐप पर ग्रुप वीडियो कालिंग की सुविधा देने की तैयारी है। हालांकि अभी इसको लेकर कई और चीजे सामने आनी है।

3 Mute videos फीचर 

  • Mute videos व्हाट्सएप में अहम माना जाता है। इसे और बेहतर बनाने के लिए टेस्टिंग की जा रही है। इस खास सुविधा के माध्यम से यूजर्स इस फीचर के जरिए किसी भी वीडियो को भेजने से पहले म्यूट कर सकते हैं।

4 Whatsapp Multi Device फीचर

  • बहुत जल्द वाट्सऐप नया फीजर ऐड करने जा रहा है। इस खास फीचर में यूजर्स एक अकाउंट को चार अलग-अलग हैंडसेट में चला सकेंगे। इसका नाम Whatsapp Multi Deviceरखा गया है।

ये भी पढ़े: क्या है ‘वेत्रीवेल यात्रा’ जिसकी वजह से खतरे में है बीजेपी-AIADMK गठबंधन

ये भी पढ़े:  दुनिया के टॉप 10 रईसों की सूची से मुकेश अंबानी के किसने रिप्लेस किया?

ये भी पढ़े:  VIDEO: ‘A Suitable Boy’ के किसिंग सीन पर खड़ा हुआ विवाद, मंदिर में हुई थी शूटिंग

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com