Wednesday - 10 January 2024 - 11:52 AM

150 देशों में शिक्षा की रौशनी बिखेरने वाला गाँव भुखमरी की कगार पर है

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. कोरोना महामारी ने तमाम हाथों से रोज़गार छीन लिए. तमाम उद्योग बुरी तरह से चौपट हो गए. कोरोना की मार ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में पेन्सिल कारीगरों के घरों के चूल्हे बुझा दिए हैं. कोरोना की वजह से जब दो साल से स्कूल बंद हैं तो फिर पेन्सिल कौन खरीदेगा. आम दिनों में पुलवामा के ऊखू गाँव में हर घर में पेन्सिल बनती थी और इसे पेन्सिल वाले गाँव के नाम से पहचाना जाता था.

कोरोना महामारी की वजह से पुलवामा का पेन्सिल उद्योग बुरी तरह से तबाह हो गया है. दुनिया के जाने माने अखबार गार्जियन ने तबाह हुए पेन्सिल उद्योग पर स्टोरी की है. इस स्टोरी से पता चलता है कि पुलवामा का ऊखू गाँव ही एक ऐसा गाँव है जो पेन्सिल की लकड़ी उगाता है. इस गाँव से पेन्सिल की लकड़ी दुनिया के 150 देशों में सप्लाई होती है. यह रिपोर्ट बताती है कि पूरी दुनिया में पेन्सिल के लिए इस्तेमाल होने वाली लकड़ी का 90 फीसदी यही गाँव मुहैया कराता है.

ऊखू में ही पेन्सिल की 17 फैक्ट्रियां हैं. जिनमें ढाई हज़ार लोग काम करते रहे हैं. कोरोना की वजह से स्कूल बंद हो गए. ऑनलाइन पढ़ाई होने लगी. पेन्सिल की डिमांड घट कर न के बराबर रह गई और देखते ही देखते बेरोजगारों की एक बड़ी जमात खड़ी हो गई. फैक्ट्रियां बंद हो गईं तो पेन्सिल बनाने वाले कारीगर मजदूर बन गए.

यह भी पढ़ें : सरकार से बातचीत के लिए गठित पांच किसानों की कमेटी में टिकैत शामिल नहीं

यह भी पढ़ें : प्रधानमन्त्री आवास योजना के आयोजन में पीएम मोदी की तस्वीर गायब

यह भी पढ़ें : हिमांशु की यह कार 30 रुपये में करायेगी 185 किलोमीटर का सफ़र

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव को परिणाम भुगतने की धमकी क्यों दे रहीं उमा भारती

यह भी पढ़ें : केशव मौर्या के विवादित बयान के समर्थन में आये साक्षी महाराज

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com