Wednesday - 31 July 2024 - 8:57 AM

मशहूर डायरेक्टर ने किया इन दो महिला सांसद का वीडियो वायरल, लिखी ये बात

17वीं लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल अपना परचम लहराने वाली बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जीत के बाद से सुखियों में बनी हुई है।

दोनों अभिनेत्रियों के फोटोज और वीडियोज सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हो रहे हैं। अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती और नुसरत का एक ट‍िकटॉक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीड‍ियो को मशहूर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने शेयर किया है।

https://twitter.com/RGVzoomin/status/1132493248994275328

डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां के वीड‍ियो को शेयर किया है।

उन्होंने ल‍िखा, Wow Wow Wow!!! बंगाल के नए एमपी..मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां. ह‍िंदुस्तान सच में बहुत प्रगत‍िशील है. स्वागत है ऐसे एमपी को देखकर

वीड‍ियो में ब्लैक ड्रेस में मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां अपनी एब्स को द‍िखाते हुए करते डांस मूव कर रही हैं। परफेक्ट मूव के बाद दोनों को वीड‍ियो में खुशी से झूमते देखा जा सकता है।

View this post on Instagram

Nostalgic bollywood #bollywoodaddiction #bollywoodlove #bollywoodsong

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

मिमी चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के जाधवपुर लोकसभा सीट से चुनाव में जीत हासिल की और नुसरत जहां ने बसीरहाट लोकसभा सीट से जीत हासिल की है।

हालही मिमी चक्रवर्ती और नुसरत संसद पहुंचे थी, इस स्पेशल मोमेंट की दोनों स्टार्स ने सोशल मीड‍िया पर तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन इन फोटोज की वजह से दोनों को सोशल मीड‍िया पर जमकर ट्रोल होना पड़ा। दरअसल, यूजर्स को मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां का संसद में सेल्फी लेते और ग्लैमरस अंदाज में पोज देना पसंद नहीं आया।

लैंड डील केस: प्रवर्तन निदेशालय रॉबर्ट वाड्रा से कल करेगा पूछताछ

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com