Thursday - 11 January 2024 - 7:20 PM

STF ने दो दर्जन से अधिक मामलों में वॉन्टेड सोनू सिंह को किया ढेर

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। यूपी में एक बार फिर अपराधियों की खैर नहीं है। भले ही योगी सरकार के दूसरा कार्यकाल की शुरुआत 25 मार्च से होने जा रही हो लेकिन उससे पहले ही यूपी पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा तेजी से कसना शुरू कर दिया है।

अपराधियों की काली कमाई पर बुलडोजर चलने की बात हो या फिर फरार चल रहे बदमाशों का एनकाउंटर करना होगा। यूपी पुलिस ने योगी सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

दरअसल सोमवार को वाराणसी में दिनदहाड़े 2 लाख के इनामी मनीष सिंह सोनू को यूपी एसटीएफ ने ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ ने वाराणसी के लोहता इलाके में 2 लाख के इनामी मनीष सिंह सोनू को मौत के घाट के उतारा है। इसमें 2 लाख के इनामी मनीष सिंह सोनू पर जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी और चंदौली में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

सोनू कई दिनों से गायब चल रहा था और यूपी पुलिस इसकी तलाश में थी। 28 अगस्त 2020 को मनीष सिंह सोनू ने चौकाघाट में दिनदहाड़े कैंट थाने के हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह प्रिंस सहित दो लोगों की हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें : विधान परिषद चुनाव में अपने पुराने M-Y फॉर्मूले पर लौटी सपा

यह भी पढ़ें : असम के सीएम ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को क्या चुनौती दी?

यह भी पढ़ें : डॉ. फाउची ने कहा-यूरोपीय देशों जैसी फिर तबाही मचा सकता है कोरोना, चौथी डोज…

इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाते हुए 2 लाख कर दी थी। इतना ही नहीं मनीष आजमगढ़ में एक सराफा कारोबारी से लूट और हत्या के मामले में वांछित था। फिर मनीष सिंह सोनू का नाम सितंबर 2020 में मिर्जापुर के चुनार में एक कंपनी के अधिकारी से रंगदारी मांगने और हत्या के मामले में सामने आया था।

यह भी पढ़ें :  यूपी के इन आलीशान स्कूलों में पढ़ेंगे मजदूरों के बच्चे

यह भी पढ़ें :  राजभर ने कहा लोकसभा चुनाव भी सपा के साथ लडूंगा

यह भी पढ़ें :  भारत में 1500 करोड़ का निवेश करने जा रहा है आस्ट्रेलिया

इसके बाद पुलिस ने इसकी तलाश तेज कर दी थी और नवंबर 2020 में जैतपुरा क्षेत्र में पुलिस ने मनीष को घेर लिया था लेकिन उस दौरान उसने पुलिस को चकमा दिया और वहां से फरार होने में कामयाब रहा। हालांकि इस दौरान बदमाश रोशन गुप्ता उर्फ बाबू उर्फ किट्टू मारा गया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com