Sunday - 14 January 2024 - 5:43 AM

डॉ. फाउची ने कहा-यूरोपीय देशों जैसी फिर तबाही मचा सकता है कोरोना, चौथी डोज…

जुबिली न्यूज डेस्क

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने वाला कोरोना महामारी का यह तीसरा साल है। दुनिया के अधिकांश देशों में कोरोना वैक्सीनेशन भी हो चुका ह, इसके बाद भी कोरोना खत्म नहीं हो रहा है।

कई देशों में तो बूस्टर डोज भी दिया जा चुका है, बावजूद इसके कई देशों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना के ओमिक्रॉन BA.2 वेरिएंट से इंफेक्शन के अधिकतर मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे हालात में कोरोना ने फिर से चिंता बढ़ा दी है।

कोरोना को लेकर अमेरिका के टॉप मेडिकल एक्सपर्ट डॉक्टर एंथनी  फाउची ने चेतावनी दी है कि यूएस में आने वाले हफ्तों में कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है।

फाउची  ने यह भी कहा कि कोविड की सेकंड बूस्टर शॉट या चौथी डोज की जरूरत भी पड़ सकती है। वहीं दवा निर्माता कंपनियां फाइजर और मॉडर्ना कोरोना-रोधी चौथी डोज लेकर तैयार है। इन कंपनियों ने अमेरिकी प्रशासन से चौथी डोज के इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है।

व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार फौसी ने यूरोप में मामलों में वृद्धि का हवाला दिया। उन्होंने कहा, “बीए.2 वेरिएंट ओमिक्रॉन की तुलना में लगभग 50 से 60 प्रतिशत या उससे अधिक संक्रामक है। इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में यह डोमिनेंट वेरिएंट हो सकता है। डर इस बात का है कि यूरोप में जिस तेजी से कोरोना के मामले बढ़े थे, उसी तेजी से इस वेरिएंट के चलते फिर से मामले सामने आ सकते हैं।”

BA.2 की गंभीरता में कोई बदलाव नजर नहीं : WHO 

वहीं डब्ल्यूएचओ की कोरोना तकनीकी प्रमुख मारिया वेन केरकोव ने कहा कि कोरोना महामारी खत्म हो गई है, ओमिक्रॉन हल्का है और यह कोविड का आखिरी वेरिएंट है, जैसी कई गलत जानकारियां दुविधा पैदा कर रही हैं।

यह भी पढ़ें :  असम के सीएम ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को क्या चुनौती दी?

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देना मुस्लिम महिला को पड़ा भारी

यह भी पढ़ें : विधान परिषद चुनाव में अपने पुराने M-Y फॉर्मूले पर लौटी सपा

केरकोव ने कहा कि BA.2 अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट नजर आ रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमें आबादी के स्तर पर BA.1 से तुलना में BA.2 की गंभीरता में कोई बदलाव नजर नहीं आया। हालांकि, अधिकतर मामलों के साथ आप अस्पतालों में भर्ती होने की संख्या में इजाफा देखेंगे और यह बढ़ी हुई मौतों में बदल जाता है।’

इटली-ब्रिटेन-चीन में बढ़ रहे कोरोना के मामले

अगर यूरोप की बात करें तो इन दिनों इटली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां रविवार को 60,415 कोविड के केस मिले।

एक दिन पहले ही इटली में 74,024 कोरोना के मामले सामने आए थे। यूनाइटेड किंगडम में भी डेली केसों में वृद्धि देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें : धोखाधड़ी के मामले में फंसे राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बेटे, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं इसराइल के प्रधानमंत्री 

यह भी पढ़ें : कर्नाटक में अब स्कूल में गीता पढ़ाने को लेकर बहस, जानिए क्या है पूरा मामला? 

रिपोर्ट के मुताबिक, यूके में 14 मार्च को 170,000 मामले दर्ज किए गए थे। दरअसल, देश ने ईस्टर समारोह के लिए कोविड प्रतिबंध हटा लिया था। वहीं, चीन ने दो साल में सबसे बड़े प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। शंघाई शहर में डिज्नी थीम पार्क को बंद कर दिया गया है। यह शहर 2020 के बाद से अपने सबसे खराब प्रकोप से जूझ रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com