Wednesday - 10 January 2024 - 6:46 AM

यूपी के इन आलीशान स्कूलों में पढ़ेंगे मजदूरों के बच्चे

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. योगी आदित्यनाथ की सरकार की दूसरी बार सत्ता में वापसी के साथ ही आर्थिक रूप से कमज़ोर तबके के लोगों के बच्चो को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्कूल देने का फैसला किया गया है. नयी सरकार ने इस रणनीति पर तेज़ी के साथ काम शुरू कर दिया है.

योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तर प्रदेश के हर मंडल में अटल आवासीय विद्यालय खोलने का फैसला किया है. स्कूलों को आलीशान रूप में तैयार किया जायेगा. इन स्कूलों की टेबल और चेयर भी स्मार्ट होंगी. सरकार ने निर्देश दिया है कि सितम्बर तक यह स्कूल हर हाल में बनकर तैयार हो जाएं. इन स्कूलों में श्रमिकों और मजदूरों के बच्चो को एडमिशन दिया जायेगा.

अटल आवासीय विद्यालयों में गरीबों के बच्चो को वही सुविधाएं मिलेंगी जो धनवान लोगों के बच्चो को मोटी फीस देने पर हासिल होती हैं. योगी सरकार प्रदेश 18 अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण करवा रही है. इनमें से हर विद्यालय 12 से 13 एकड़ ज़मीन पर बनाया जायेगा. सरकार ने तय किया है कि कोरोना से मरने वालों के बच्चो को इसमें एडमिशन प्राथमिकता के आधार पर दिया जाये. इन विद्यालयों में कक्षा छह से 12 तक पढ़ाई होगी.

यह भी पढ़ें : पंजाब का हर मंत्री पूरा करे अपना लक्ष्य वर्ना वापस घर लौटना होगा

यह भी पढ़ें : 1200 करोड़ की खाद डकार गए अधिकारी

यह भी पढ़ें : लालू यादव पर बहुत जल्द रिलीज़ होगी भोजपुरी फिल्म लालटेन

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com