Monday - 8 January 2024 - 12:46 PM

मुसीबत में सोनू सूद, 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोप

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद की मुश्किलें बढऩे वाली है। ताबड़तोड़ रेड का सामना कर रहे अभिनेता को लेकर आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि सोनू सूद के खिलाफ 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है।

सोनू सूद और उनसे जुड़े परिसरों पर दो दिनों की छापेमारी के बाद शनिवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा कि सोनू के खिलाफ 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के उल्लंघन के अलावा, अब तक सोनू सूद और उनके सहयोगियों द्वारा 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है।

मालूम हो कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोनू सूद के खिलाफ कथित कर चोरी मामले में शुक्रवार को मुंबई, नागपुर और जयपुर में उनके कई परिसरों पर छापेमारी की थी।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अपने एक बयान में कहा कि अभिनेता सोनू सूद और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान कर चोरी से संबंधित आपत्तिजनक सबूत मिले हैं।

यह भी पढ़ें : Video: मशहूर मॉडल ट्रैफिक के बीच सड़क पर करने लगी ये हरकत

यह भी पढ़ें : …तो कांग्रेस से इस्तीफा देंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह?

सीबीडीटी ने कहा कि सोनू सूद ने फर्जी संस्थाओं से फर्जी और असुरक्षित ऋ ण के रूप में बेहिसाब पैसे जमा किए। आईटी विभाग ने मुंबई में सोनू के विभिन्न परिसरों के साथ-साथ लखनऊ स्थित ग्रुप रियल एस्टेट समूह में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया था।

दो दिनों में आयकर विभाग ने मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरुग्राम में कुल 28 परिसरों की तलाशी ली।

सीबीडीटी ने बयान में कहा कि अब तक की जांच में 20 ऐसी प्रविष्टियों के उपयोग का पता चला है, जिनके प्रदाताओं ने फर्जी आवास प्रविष्टियां देने की शपथ ली है।

उन्होंने नकद के बदले चेक जारी करना स्वीकार किया है। ऐसे कई उदाहरण हैं जहां, पेशेवर प्राप्तियों को कर चोरी के उद्देश्य से अकाउंट में ऋ ण के रूप में छिपाया गया है। यह भी पता चला है कि इन फर्जी ऋ णों का इस्तेमाल निवेश करने और संपत्ति हासिल करने के लिए किया गया है।

यह भी पढ़ें : टीएमसी ने कांग्रेस को दिखाया आइना, जानिए सोनिया-राहुल के बारे में क्या कहा?

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया : शास्त्री के बाद अगला हेड कोच कौन?

यह भी पढ़ें : कोरोना: देश में बीते 24 घंटे में 35 हजार से अधिक मामले, 281 की मौत

आयकर विभाग ने सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन में विदेशी धन के लेन देन में कानून का उल्लंघन पाया है। सीबीडीटी ने कहा कि फाउंडेशन ने 1 अप्रैल, 2021 से अब तक 18.94 करोड़ रुपये का चंदा इकट्ठा  किया है, जिसमें से उन्होंने विभिन्न राहत कार्यों के लिए  करीब 1.9 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जबकि शेष 17 करोड़ रुपये बैंक में फाउंडेशन के बैंक अकाउंट में बगैर इस्तेमाल के पाए गए हैं।

सीबीडीटी ने बयान में कहा है कि ऐसा देखा गया है कि चैरिटी फाउंडेशन ने क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म पर (विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम) एफसीआरए नियमों का उल्लंघन करते हुए विदेशी दानदाताओं से 2.1 करोड़ रुपये की राशि भी जुटाई है।

बोगस लोन और बोगस बिलिंग से जुड़े दस्तावेज मिले

सूत्रों ने दावा किया कि आयकर विभाग की छापेमारी में बोगस लोन और बोगस बिलिंग से जुड़े कई दस्तावेज भी पाए गए हैं। अब विभाग इन कागजातों की जांच कर रहा है।

यह भी पढ़ें : PAK पहुंची थी न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम, आज होना था मैच लेकिन अचानक…

यह भी पढ़ें : मार्केट नई ऊंचाई पर, 60 हजार अंक के करीब पहुंचा सेंसेक्स

यह भी पढ़ें : मुंबई में नेताओं व हेल्थवर्कर्स ने ली कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज

एक सूत्र ने बताया कि इस बात के भी सुबूत मिले हैं कि विभिन्न जरिए से अलग-अलग अकाउंट्स में पैसे मंगाए गए हैं, जबकि वास्तव में इसका फायदा सोनू सूद को मिला है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि झूठे खर्च दिखाकर भी अभिनेता ने टैक्स में छूट पाई है। गौरतलब है कि बुधवार से शुरू हुए इनकम टैक्स छापों का शुक्रवार को तीसरा दिन था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com