Wednesday - 10 January 2024 - 5:04 AM

बुकिंग खुलने के तीन घंटे में रेलवे ने बेचे 10 करोड़ रुपये के टिकट

  •  तीन घंटे के भीतर 54,000 से अधिक यात्रियों ने रिजर्वेशन कराया
  • भारतीय रेल ने इन ट्रेनों की व्यवस्था में किया है बड़ा बदलाव
  •  यात्रियों को खाना, बिस्तर, कबंल और चादर जैसी चीजें खुद लानी होगी

न्यूज डेस्क

लॉकडाउन के बीच सरकार ने आज से 15 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरु कर दिया है। इन ट्रेनों के लिए सोमवार को रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा शुरु की। रेलवे के मुताबिक टिकट बुकिंग खुलने के महज तीन घंटे के भीतर 54,000 से अधिक यात्रियों ने इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन कराया।

लंबे लॉकडाउन के बाद सरकार अब कुछ प्रतिबंधों में ढील देना शुरु कर चुकी है। इसी कड़ी में सरकार कुछ ट्रेनों का संचालन शुरु किया है।

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन : स्‍पेशल ट्रेन में सफर करने पहले पढ़ लें रेलवे की गाइडलाइंस

यह भी पढ़ें :  तालाबंदी को लेकर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने क्या कहा ?

सोमवार को शाम 4 बजे से रेलवे ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकटों की बुकिंग की घोषणा की, लेकिन वेबसाइट पर हैवी ट्रैफिक आने के वजह से साइट खुल नहीं पाई। इसके बाद शाम 6 बजे के आसपास पोर्टल की सेवाएं फिर से शुरू हुईं।

रेलवे के मुताबिक आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर महज तीन घंटे में ही 10 करोड़ रुपये के टिकट बुक हो चुके हैं। इनमें से 30,000 को रात में ही पीएनआर जारी हो चुका था।

यह भी पढ़ें :  कोरोना संक्रमण : घर की अपेक्षा बाहर रहना कितना सुरक्षित है? 

यह भी पढ़ें : कोरोना काल : नफरत और जेनोफोबिया की सुनामी

भारतीय रेल ने इन ट्रेनों की व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। रेलवे ने चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटर खोलने की अनुमति भी दी है, हालांकि इससे कोई आम यात्री टिकट बुक नहीं करा सकेगा। यह सुविधा कुछ कैटेगरी के लोगों के लिए है।

रेलवे के अनुसार, विशेष रेल मार्ग पर सांसद, स्वतंत्रता सेनानियों स्वतंत्रता सेनानियों के लिए अति न्यूनतम आरक्षण केन्द्र खोले जा रहे हैं।

सोमवार को रेल टिकट बुकिंग खुलते ही हावड़ा-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली एसी स्पेशल ट्रेन के 3 AC के सभी टिकट 10 मिनट में बुक हो गए। रेलवे ने इन पैसेंजर ट्रेन में यात्रा के लिए नए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिसमें यात्रियों से खाना, बिस्तर, कबंल और चादर जैसी चीजें खुद लाने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें :  तालाबंदी : 70 फीसदी माइक्रो लोन लेने वालों ने मांगी कर्ज में राहत

यह भी पढ़ें :  कोरोना इफेक्ट : टाटा ग्रुप के कर्मचारियों को झेलना पड़ सकता है नुकसान 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com