Thursday - 11 January 2024 - 3:14 PM

लॉकडाउन : स्‍पेशल ट्रेन में सफर करने से पहले पढ़ लें रेलवे की गाइडलाइंस

न्‍यूज डेस्‍क

कोरोना लॉकडाउन के बीच रेल मंत्रालय आज यानी 12 मई से देश की राजधानी नई दिल्ली से देश के विभिन्न हिस्सों के प्रमुख शहरों के लिए 15 जोड़ी ट्रेन चलाने जा रहा है। नई दिल्ली से पटना, रांची, हावड़ा, डिब्रूगढ़, मुंबई, जम्मू तवी, अहमदाबाद सहित 15 रूटों पर एसी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

ये भी पढ़े: कोरोना वायरस: मरीजों की संख्या 70 हजार के पार, 2,293 लोगों की मौत

ये भी पढ़े:  बुकिंग खुलने के तीन घंटे में रेलवे ने बेचे 10 करोड़ रुपये के टिकट

ये भी पढ़े:  तालाबंदी को लेकर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने क्या कहा ?

राजधानी के समान किराया 

रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के लिए टाइम टेबल की घोषणा कर दी है। इन स्पेशल ट्रेनों की टिकट के लिए रविवार शाम को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग हुई। इनमें से कुछ ट्रेनें हर दिन चलेंगी तो कुछ सप्ताह में दो दिन और कुछ साप्ताहिक हैं। यहां ध्यान देने वाली बात है कि ये सभी ट्रेनें एसी हैं, जिसका किराया राजधानी के समान है।

अलग से पास बनवाने की जरूरत नहीं

रेलवे और राज्य सरकारों ने यात्रा कर रहे लोगों के टिकट को ही कर्फ्यू पास मानने का फरमान जारी किया है। इसका मतलब है कि आप अपना टिकट दिखाकर अपनी गाड़ी से घर जा सकते हैं। अलग से पास बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़े: बीजेपी सांसद ने बताया कि जमातियों से किस तरह निपटें

नहीं होगा पेट्रीकार

इन ट्रेनों में पेट्रीकार का कोच नहीं होगा। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि बेहतर होगा यात्री भोजन और पानी साथ लेकर आएं, यात्रा के दौरान रेलवे उन्हें सिर्फ सूखा रेडी-टू-ईट भोजन और गर्म पानी देगा, जिसका उन्हें भुगतान करना होगा।

कोचों में 48 पैसेंजर्स बैठ सकेंगे

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ये एसी ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मूतवी के लिए चलेंगी। इनका किराया राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के बराबर होगा। एसी थ्री-टियर कोचों में, 52 यात्रियों को बैठने की इजाजत होगी। जबकि एसी टू-टियर कोचों में 48 पैसेंजर्स बैठ सकेंगे।

ट्रेन से जुड़ी जानकारी

 

ये भी पढ़े:वित्‍तीय संकट को दूर करने के लिए योगी सरकार ने छह भत्ते किए खत्म

पहाड़गंज साइड यानी प्लेटफार्म नंबर एक साइड से प्रवेश की अनुमति

नई दिल्ली स्टेशन से इन स्पेशल ट्रेनों को पकड़ने के लिए पहाड़गंज साइड यानी प्लेटफार्म नंबर एक साइड से प्रवेश की अनुमति दी गई है। सभी यात्रियों को अपने स्वास्थ्य संबंधी प्राथमिक जांच के लिए स्टेशन पर डेढ़ घंटे यानी 90 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य है।

रेलवे की गाइडलाइंस:

  • स्पेशल ट्रेन में सिर्फ थर्ड एसी और फर्स्ट एसी कोच होंगे।
  • सिर्फ ई टिकट के जरिए ही यात्रा होगी, जो कि IRCTC के वेबसाइट के जरिए आप ले सकते हैं।
  • यात्री सिर्फ सात दिन एडवांस में टिकट बुक करा सकते हैं।
  • यात्रियों को अपने लिए खाना और पानी खुद लाना होगा।
  • यात्रा के दौरान रेलवे की तरफ से कंबल और तौलिए नहीं दिए जाएंगे।
  • सिर्फ और सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले ही यात्रा कर पाएंगे।
  • यात्रियों को यात्रा और स्टेशन पर आने के समय कवर या फेस मास्क का उपयोग करना होगा।
  • स्टेशन और ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है।
  • घर जाने वाले हर शख्स की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और जो पूरी तरह स्वस्थ होगा, उसे ही घर जाने की अनुमति मिलेगी।
  • गंतव्य पर पहुंचने के बाद यात्रियों को स्थानीय सरकार द्वारा तय हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
  • प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री नहीं होगी।

कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशन पर जाने की इजाजत

रेलवे के मुताबिक ट्रेनों में सिर्फ एसी कोच ही होंगे। किसी भी ट्रेन में जनरल या स्लीपर कोच नहीं लगाए जाएंगे। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशन पर जाने की इजाजत होगी। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ ना बढ़े इसके लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा। रेलवे ने तय किया है कि वह प्लेटफार्म टिकट नहीं बेचेगी।

ये भी पढ़े: RSS का स्वदेशी जागरण मंच क्यों है आरोग्य सेतु एप के खिलाफ

डिपार्चर से 15 मिनट पहले यात्रियों का प्रवेश बंद

रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों की स्टेशन परिसर में एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। डिपार्चर से 15 मिनट पहले यात्रियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। यात्रियों से अपना खाना और पीने का पानी लेकर आने को कहा गया है।

ट्रेन में कंबल और बेडशीट नहीं दी जाएगी

हालांकि पेमेंट करने पर ट्रेन में रेडी-टू-ईट भोजन और बोतलंबद पानी मिलेगा। ट्रेन में कंबल और बेडशीट नहीं दी जाएगी। यात्रियों को अपने तकिए और कंबल खुद लाने होंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल को सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन में आरपीएफ टीम भी मौजूद होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com