Sunday - 7 January 2024 - 1:54 PM

अब इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रही है मोदी सरकार

जुबिली न्यूज डेस्क

साल 2014 में सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार का सबसे ज्यादा जोर निजीकरण पर रहा है। इन छह सालों में मोदी सरकार ने देश की कई बड़ी-बड़ी सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में सौंप दिया। हालांकि इसका एक तबके ने जोरदार विरोध भी किया, बावजूद मोदी सरकार निजीकरण करने से पीछे नहीं हट रही है।

मोदी सरकार कई कई कंपनियों से अपनी में से अपनी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया तेज कर दी है। वहीं अब सरकार एक और कंपनी शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में हिस्सेदारी बेच रही है।

दरअसल सरकार ने यह कदम विनिवेश लक्ष्य को हासिल करने के लिए उठाया है। आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मार्च, 2021 तक विनिवेश से 2.1 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन कोरोना और अन्य समस्याओं की वजह से केंद्र की सरकार अब तक इस लक्ष्य से काफी दूर नजर आ रही है।

ये भी पढ़े:  नासिक से दिल्ली चला 5 हजार किसानों का कारवां

ये भी पढ़े:   और 15000 किसानों ने घेर लिया अम्बानी का मुख्यालय

इन हालातों के बीच केंद्र सरकार ने एयर इंडिया, बीपीसीएल और एलआईसी जैसी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया को तेज कर दी है। अब सरकार एक और कंपनी शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में हिस्सेदारी बेच रही है।

मोदी सरकार ने मैनेजमेंट ट्रांसफर के साथ शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में अपनी 63.75 प्रतिशत हिस्सेदारी के रणनीतिक विनिवेश के लिए बोलियां आमंत्रित की है।

विनिवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) के अनुसार 13 फरवरी 2021 तक संभावित खरीदारों से अभिरुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किया गया है। इसके जरिए पता चलेगा कि कौन सी कंपनियां या निवेशक इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखा रही हैं।

ये भी पढ़े: दही के साथ ये चीजें खाते हैं तो हो जाए सावधान

ये भी पढ़े: कोरोना के नए झटके को लेकर यूपी अलर्ट मोड में

ये भी पढ़े: बिना फंड कैसे होगा गायों का पालन- पोषण, पैसा नहीं मिला तो…

जानकारी के मुताबिक मौजूदा बाजार मूल्य के आधार पर शिपिंग कॉरपोरेशन में सरकार की हिस्सेदारी की कीमत करीब 2,500 करोड़ रुपये है। मोदी सरकार ने विनिवेश प्रक्रिया का प्रबंधन करने के लिए आरबीएसए कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी को अपना लेनदेन सलाहकार नियुक्त किया है।

ये भी पढ़े: यूपी के इस निलंबित IPS के खिलाफ क्यों जारी हुआ लुकआउट नोटिस  

ये भी पढ़े:  ‘अगर डॉक्‍टर नहीं होते तो कोई सुपरमैन दुनिया को नहीं बचा पाता’

ये भी पढ़े:  पश्चिम बंगाल में चुनाव के चलते MP में भी बंगालियों की पूछ बढ़ी

मालूम हो कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने पिछले साल नवंबर में शिपिंग कॉरपोरेशन के रणनीतिक विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। हालांकि, महामारी के कारण इसे अमली जामा पहनाने में देरी हुई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com