जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। त्यौहारों और सर्दी के मौसम को ध्यान रखते हुए यूपी सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक ग्रुप टेस्टिंग कराये जाने के निर्देश जारी किये है जिसके तहत फ्रंट लाइन वर्कस, दुकानदारों, वेंडर्स समेत पटाखा बाजार और ब्यूटी पार्लर में कार्यरत लोगों की जांच कराई जाएगी।
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ठंड में कोरोना केसों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है। बदलते मौसम में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में यूपी सरकार ने ग्रुप टेस्टिंग करने के निर्देश जारी किए हैं।
ये भी पढ़े: आरोग्य सेतु ऐप को लेकर सरकार को नहीं ये खबर
ये भी पढ़े: इस राज्य में टमाटर 8 रुपये किलो
नवंबर और दिसंबर माह को ध्यान रखते हुए यूपी सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में निर्धारित लक्ष्य के तहत आरटीपीसीआर और परिक्षण कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़े: आतंकी निशाने पर हैं बिहार की पीएम मोदी की रैलियां, एलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
ये भी पढ़े: बिहार की महाभारत में तेजस्वी अभिमन्यु होंगे या अर्जुन?
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में दिन पर दिन कम होती जा रही है। हर रोज कोरोना के आंकड़ों में आ रही गिरावट से यूपी सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने संतोष जताया है।
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2049 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि एक्टिव केसों की संख्या भी घटी है।
प्रदेश में सक्रिय केस घटकर अब 25 हजार 487 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि चार लाख 43 हजार 589 मरीज कोरोना वायरस से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं रिकवरी का प्रतिशत भी 93.18 पहुंचा है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में एक लाख 54 हजार 450 टेस्ट किए गए थे। प्रदेश में अब तक टेस्टिंग की कुल संख्या एक करोड़ 44 लाख 21 हजार 272 हो गई है।
ये भी पढ़े:तो क्या अभी भी पायलट और सिंधिया के रिश्ते है मजबूत
ये भी पढ़े: …तब विराट कोहली के कप्तान थे तेजस्वी यादव