Thursday - 11 January 2024 - 4:39 AM

शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ FIR दर्ज, कहा था- हम भी मार देंगे!

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। लखनऊ के हजरतगंज थाने में ये एफआईआर मुनव्वर राणा के उस बयान को लेकर दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने कार्टून विवाद को लेकर फ्रांस में हुई हत्याओं को सही करार दिया था। FIR में इस बयान को वैमनस्यता बढ़ाने वाला बताया गया है।

एफआईआर दर्ज होने के बाद मशहूर शायर मुनव्वर राना का बयान आया है। उन्‍होंने कहा कि मैं अपनी बात पर कायम रहूंगा। मुझे फ्रांस की घटना पर सच बोलने की जो सजा मिले वो मंजूर है।

मुनव्वर राना ने कहा कि मैं उन लोगो की तरह नहीं जो मुकदमे वापस करवाते फिरते हैं और सच बोलने से डरते हैं। अगर मेरी बात पर कोई गुनाह सिद्ध हुआ तो चौराहे पर कर शूट कर दो।

उन्होंने कहा कि 69 साल के शायर को चाहे बना दो जेहादी, सच बोलना नहीं छोडूंगा। मेरे खिलाफ बुजदिलों ने किसी के इशारे पर कार्रवाई की। अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगूगा, चाहे तो फांसी हो जाए।

पुलिस के मुताबिक मुनव्वर राणा के द्वारा दिया गया बयान सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने के लिए पर्याप्त है जिसकी वजह उनके खिलाफ ये FIR दर्ज की गई है।

शायर मुनव्वर राणा ने फ्रांस में हुए आंतकवादी हमले को सही बताते हुए कहा था कि

अगर अभी कोई शख्‍स मेरे बाप का कार्टून कोई ऐसा बना दे गंदा, मेरी मां का कार्टून कोई ऐसा गंदा बना दे तो हम तो उसको मार देंगे। अगर कोई हमारे हिंदुस्‍तान में हमारे किसी देवी-देवता का, मां सीता का या भगवान राम का ऐसा कोई कार्टून बना दे कि गंदा हो तो हम उसको मार देंगे।

यह भी पढ़ें : तेजस्वी कैसे बन गए राजद के सबसे बड़े नेता

यह भी पढ़ें : … झटका खाई अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर

Munawwar Rana Attacks On France Over Cartoons Of Prohpet

राणा ने पिछले दिनों फ्रांस में एक शिक्षक का सिर कलम करने को सही ठहराया था। राणा का तर्क था कि पैगंबर मोहम्‍मद का ‘भद्दा’ कार्टून बनाने वाले के साथ यही होना चाहिए। उन्‍होंने कहा था कि ‘अगर कोई हमारी मां का या हमारे बाप का ऐसा कार्टून बना दे तो हम तो उसे मार देंगे।’

शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ दर्ज FIR में कहा गया है कि फ्रांस में कार्टून विवाद पर हत्याओं को सही ठहराने का उनका सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने के लिए पर्याप्त है। पुलिस ने कहा है कि ये बयान समुदायों को बीच वैमनस्यता फैलाने वाला, सामाजिक सौहार्द्र पर विपरित प्रभाव डालने वाला है और इससे लोक शांति भंग होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें : ‘जंगलराज’ बन गया है एनडीए के सियासी उम्मीद की डोर

यह भी पढ़ें : आखिर सरकारें कब पूरा करेंगी सुशासन देने का वादा?

पुलिस ने मुनव्वर राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153a 295a 298 505 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा के मुताबिक मुनव्वर राणा ने एक निजी चैनल पर बयान दिया गया था जिसमें फ्रांस में कार्टून विवाद के बाद की गई हत्या को सही बताया गया था। उन्होंने कहा कि यह बयान सौहार्द्र बिगाड़ने लायक बयान है। इसके बाद FIR दर्ज की गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com