Wednesday - 10 January 2024 - 6:19 AM

श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सटी मस्जिद को हटाने की याचिका स्‍वीकार

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के बाद अब मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला बेहद गरम है। मथुरा सत्र न्यायालय में श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रांगण से सटी मस्जिद को हटाने की मांग खारिज होने की याचिका जिला जज की कोर्ट ने स्वीकार कर ली है।

अब इस याचिका पर 18 नवंबर को सुनवाई होगी। याचिका में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के समीप बने ईदगाह को हटाने की मांग की गई है। जिला न्यायालय में मुकदमा चलेगा।

सुनवाई पूरी होने के बाद वादी पक्ष के वकील विष्णु जैन ने बताया कि मथुरा जिला जज न्यायालय में श्रीकृष्ण विराजमान की 13.37 एकड़ जमीन के स्वामित्व और शाही ईदगाह हटाने की अपील मंजूर हो गई है। यहां पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रांगण से सटी शाही मस्जिद हटाने की मांग पर विपक्षियों को नोटिस जारी होंगे।

यह भी पढ़ें  : बिहार की बाहुबली राजनीति के बीच काले कपड़ों वाली ये लड़की कौन है ?

यह भी पढ़ें  :  World Food Day 2020: ये है दुनिया की सबसे महंगी सब्जी, कीमत 80,000/kg

अब इस मामले में अगली सुनवाई 18 नवंबर, 2020 को होगी। मथुरा अदालत ने कृष्ण जन्मभूमि से सटे मस्जिद को हटाने की मांग की याचिका स्वीकार की गई है। मथुरा जिला जज की अदालत ने कृष्ण जन्मभूमि से सटे मस्जिद को हटाने की मांग की याचिका स्वीकार की है।

श्री कृष्ण जन्म स्थान मामले में श्री कृष्ण विराजमान व रंजना अग्निहोत्री समेत आठ लोगों की ओर से जिला जज की अदालत में दायर की गई अपील के मामले में विपक्षियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें  : असम : डिटेंशन सेंटर के बाद मदरसों पर वार

यह भी पढ़ें  : बर्थडे स्पेशल : ड्रीमगर्ल के लिए इन अभिनेताओं का धड़कता था दिल

पिछले दिनों सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ और शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के बीच 1968 में हुए समझौते को रद कर मस्जिद को हटाने तथा सारी जमीन श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपने की मांग की गई थी।

बता दें कि 30 सितंबर को सुनवाई के बाद सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत ने ये कहकर दावा खारिज कर दिया था कि भक्तों को दावा दायर करने का अधिकार नहीं है। आज इसी मामले में जिला जज की अदालत में सुनवाई हुई थी। सुनवाई के बाद अपील स्‍वीकार कर ली गई है। वादी के अधिवक्‍ता विष्‍णु शंकर जैन ने उनका दावा मजबूत है।

अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य के आरंभ होने के बाद मथुरा को लेकर भी सरगर्मी भी बढ़ रही है। गुरुवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गिरी और हनुमान गढ़ी के महंत धर्मदास, अयोध्या निर्वाणी अखाड़ा के महंत राजेंद्र दास, मथुरा-वृंदावन अखाड़ा के हरिशंकर नागा श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे थे।

यहां उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा और सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी से मुलाकात की और मंदिर के दर्शन किए। गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने संतों को मंदिर की नींव पर बनी शाही ईदगाह मस्जिद दिखाई और इस पर चर्चा की।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com