जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। आधुनिक दौर में प्यार के चक्कर में पड़ कर युवा पीढ़ी किस हद तक पहुंच रही है ये कुछ कहा नहीं जा सकता है। कुछ इस प्रकार की घटना कौधियारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले एक गांव में देखने को मिली है।
जहां पर एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पर रात में चोरी छिपे पहुंच गया। वहां घर पर पहले से अपने प्रेमी के इन्तजार मे बैठी प्रेमिका ने प्रेमी के आने पर अपने घर का दरवाजा खोल दिया।
ये भी पढ़े: मास्क को लेकर क्या बोले महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे
ये भी पढ़े: IPL 2020 : नाइट राइडर्स को मिलेगी आरसीबी से कड़ी चुनौती
लेकिन महज संयोग देखिए कि घर में आहट होने पर प्रेमिका के घरवाले जाग गए और एक कमरे में एकांत में युवक व युवती को देखकर सब दंग रह गए।
ये भी पढ़े: “हेल्पलेस” से फिर चर्चा में आये वसीम रिजवी
ये भी पढ़े: … फिर भी प्रदूषण से फूल रही सांस
जिसके बाद युवती के परिजनों ने प्रेमी युवक को घर के सामने स्थित नीम के पेड़ में बांध दिया और सुबह होने पर पूरे गांव के ग्रामीणों के सामने उक्त प्रेमी युवक की लाठियों से जमकर पिटाई शुरू कर दी गई। इस दौरान गांव की अन्य महिलाएं वीडियो में कहती सुनी जा सकती हैं कि यह गांव कतली है यहां क्यों आए।
लाठियों की मार से कराह रहे प्रेमी ने अपने आपको बचाने की लोगों से गुहार लगाता रहा पर युवती के घरवाले उक्त युवक को पीटते- पीटते जब थक गए और गांव के अन्य लोगों द्वारा कहा गया कि अब मत मारो नहीं तो फंस जाओगे तब जाकर उसे छोड़ा गया। जिसके बाद कौंधियारा थाने में सूचना देकर उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया।
पकड़ा गया प्रेमी युवक नशीब अली उर्फ राजाबाबू रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव का रहने वाला है। पूछे जाने पर कि परिवार ने तुम्हें बांधकर क्यो मारा? तो उसने बताया कि उनकी लड़की (प्रेमिका) ने हमें बुलाया था और हम उनके घर में सो गए थे। जिसके बाद परिजनों ने हमें देख लिया और बुरी तरह पिटाई की।
ये भी पढ़े: अब इनके आंसू पोछने की हो रही है बात