Wednesday - 17 January 2024 - 8:32 PM

IPL 2020 : नाइट राइडर्स को मिलेगी आरसीबी से कड़ी चुनौती

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ जीत का सिलासिला जारी रखने के लिए उतरेगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम ने दो लगातार मुकाबले जीतकर फिर से आत्मविश्वास हासिल कर लिया है जबकि रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) की टीम अच्छी लय में नजर आ रही है।

दोनों टीमों ने छह मुकाबले में से चार जीत दर्ज की लेकिन केकेआर बेहतर रनरेट की वजह से तीसरे स्थान पर काबिज है जबकि आरसीबी चौथे पर है।

दोनों टीमों की बल्लेबाजी इस सत्र में रंग में नजर नहीं आई है। एक या दो बल्लेबाज ही रन बनाते नजर आए है। ऐसे में दोनों टीमों की बल्लेबाजी चुनौती बनी हुई है। विराट ने चेन्नई के खिलाफ नाबाद 90 रन बनाकर फॉर्म में लौटते हुए नजर आए है।

दूसरी ओर दिनेश कार्तिक ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़े हैं। रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की कोशिश भी जीत की लय बरकरार रखने की होगी।

कप्तान दिनेश कार्तिक ने हालांकि मैच के बाद उनकी चोट के बार में ज्यादा कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि जब भी रसेल चोटिल होते है, टीम की मुश्किलें बढ़ जाती है। वह विशेष, बहुत विशेष खिलाड़ी है। हमें देखना होगा और उनका ध्यान रखना होगा।

केकेआर के लिए कार्तिक का लय में आना शुभ संकेत है जिन्होंने पंजाब के खिलाफ 29 गेंद में 58 रन की शानदार पारी खेली। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी लय में है।

सुनील नारायण की जगह पारी का आगाज कर रहे राहुल त्रिपाठी ने सीएसके के खिलाफ 81 रन बनाये लेकिन पंजाब के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला। नितीश राणा और इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन लगातार अच्छी बल्लेबाजी करने में विफल रहे है।

कोलकाता  : दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नारायण, पैट कमिन्स, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, अली खान।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जंपा।

मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com