Sunday - 14 January 2024 - 4:41 AM

बाइडेन-कमला हैरिस की नवरात्रि बधाई के क्या है सियासी मायने

जुबिली न्यूज़ डेस्क

अमेरिका में तीन नवंबर को आगामी राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इस चुनाव में भारतीय समुदाय के लोगों की भूमिका काफी अहम् है। ये इस बात से समझा जा सकता है कि दोनों ही पार्टी के उम्मीदवार अपने-अपने तरीके से भारतीय समुदाय के लोगों को लुभाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

दरअसल डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और भारतीय मूल की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने नवरात्रि के मौके पर हिंदुओं को बधाई दी है। और एक बार फिर बुराई पर अच्छाई की जीत की बात कही है। उनके इस तरह के बयानों से ये साफ़ है कि भारतीय मूल के लोगों को अपनी और आकर्षित करना चाहता है।

जो बाइडेन ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘हिंदू पर्व नवरात्रि की शुरुआत के मौके पर मेरी और जिल की ओर से अमेरिका और दुनिया भर में त्योहार मनाने वाले सभी लोगों को बधाई। एक बार फिर अच्छाई की बुराई पर विजय हो और सभी को एक नई शुरुआत का मौका मिले।’

वहीं, हैरिस ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘डगलस एम्हॉफ और मेरी तरफ से हमारे हिंदू अमेरिकी दोस्तों और उनके परिवारों को नवरात्रि की बहुत सारी शुभकामनाएं! ईश्वर करे कि यह अवकाश हम सभी को अपने समुदायों का विकास कर नए अमेरिका के निर्माण की प्रेरणा दे।

गौरतलब है कि बाइडेन (77) तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी हैं। ओबामा के प्रशासन में संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति के रूप में बाइडेन व्हाइट हाउस और अपने अधिकारिक आवास पर दिवाली समारोहों में काफी सक्रिय रहते थे।

ये भी पढ़े : असम : डिटेंशन सेंटर के बाद मदरसों पर वार

ये भी पढ़े : नजरबंदी में रहकर भी नहीं सुधरे फारुख अब्दुल्ला

बता दें कि जो बाइडेन ने अपने चुनावी प्रचार अभियान में इससे पहले भी कहा था कि वो भारत-अमेरिका संबंधों को लगातार मजबूत करने को ‘उच्च प्राथमिकता’ देंगे। उन्होंने कहा था कि बाइडेन प्रशासन नियम आधारित और स्थिर हिंद-प्रशांत क्षेत्र का समर्थन जारी रखने पर काम करेगा। इसमें चीन सहित कोई भी देश अपने पड़ोसी देश को धमकी नहीं दे सकेगा।

बाइडेन ने कहा कि, ‘बाइडेन लंबे समय से चली आ रही इस मान्यता को पूरा करेंगे कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं। साथ ही बाइडेन प्रशासन अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करना जारी रखने को उच्च प्राथमिकता देगा।’ उनका यह बयान भारत के 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आया था।

ये भी पढ़े : बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

ये भी पढ़े : हाथरस केस : बंद दरवाजे में परिजनों से साढ़े पांच घंटे क्या पूछे गए सवाल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com