Saturday - 6 January 2024 - 10:17 PM

KKR vs SRH : IPL 2020 में खाता खोलने की ‘जंग’

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइसजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार को रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। दरअसल दोनों टीमों की आईपीएल के 13वें सीजन में खराब शुरुआत रही है। दोनों टीमों के बीच खाता खोलने की जंग अबु धाबी में शाम 7.30 बजे होगी।

केकेआर को पहले मैच में मुम्बई इंडियंस 49 रनों से धूल चटायी थी जबकि सनराइसजर्स हैदराबाद की टीम विराट की टीम बड़ी आसानी से पटक दिया था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच जीतने की होड़ रहेगी। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी और कप्तानी में दोनों करिश्मा दिखाना होगा।

दोनों टीमों के बीच अब 17 मुकाबले खेले गए है। केकेआर ने दस मुकाबलों में जीत दर्ज की जबकि सनराजर्स ने केवल सात में बाजी मारी है। ऐेसे में केकआर का पलड़ा भारी जरूर है लेकिन वार्नर की टीम को कम आंकना बड़ी भूल हो सकती है।

यह भी पढ़ें : RCB vs SRH : चहल ने की सनराइजर्स की बत्ती गुल

यह भी पढ़े  : IPL 2020 : … ये फैसला केवल धोनी जैसा कप्तान ही ले सकता है

कोलकाता की ताकत

इस मुकाबले में एक बार फिर रसेल और मॉर्गन पर नजर होगी। दोनों ही खिलाड़ी इस समय बेहद प्रदर्शन कर रहे हैं। केकेआर की बल्लेबाजी को रसेल गहराई देते हुए नजर आ रहे हैं। जमैका के ऑलराउंडर रसेल ने पिछले सीजन में शानदार खेल दिखाते हुए 510 रन बनाये हैं।

यह भी पढ़ें : CSK vs RR : तो इस वजह से हार गया चेन्नई

यह भी पढ़ें : IPL 2020 में छुपे रुस्तम साबित हो सकते ये चेहरे

ऐसे में इस सीजन में उनको ऊपर उतारा जा सकता है। विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके क्योंकि जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम को 13 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन जुटाने थे। गेंदबाजी में स्पिनर सुनील नरेन को यूएई धीमी पिच पर पहले गेंदबाजी कराना होगा।

वॉनर अकेले काफी है

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भले ही पहले मुकाबले में हार गई हो लेकिन वार्नर की सेना वापसी करने का दम-खम जरूर रखती है। पहले मैच में वॉर्नर रन आउट हो गए थे। इसके बाद मध्य क्रम भी कमजोर साबित हुआ था।

आखिरी पांच ओवरों में टीम को जीत के लिए 43 रन चाहिए थे, लेकिन वे सिर्फ 32 रन ही जुटा सके और इस दौरान 7 विकेट गंवा कर 10 रन से मैच हार गए। मिशले मार्श भी चोटिल हो गए थे ।

यह भी पढ़ें : CSK vs RR : तो इस वजह से हार गया चेन्नई

यह भी पढ़ें : IPL 2020 में छुपे रुस्तम साबित हो सकते ये चेहरे

उनकी जगह जेसन होल्डर को मौका दिया जा सकता है जबकि केन विलियम्सन अभी तक अपनी चोट से जूझ रहे हैं। इस मैच में उनका खेलना तय नहीं है। सनराइजर्स की गेंदबाजी में एक बार फिर रशिद खान और मोहम्मद नबी की जोड़ी पर सबकी नजरे होगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स

दिनेश कार्तिक (कप्तान), इयोन मोर्गन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्ण, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल , क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नरेन, निखिल नाईक, टॉम बेंटन.

सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फेबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी, जेसन होल्डर.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com