Sunday - 7 January 2024 - 7:46 AM

ऐसे करें जनरल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

इंडियन रेलवे का बुकिंग प्लैटफॉर्म देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऑनलाइन प्लैटफॉर्म है। हालांकि, कुछ समय के लिए रेलवे ने ऑनलाइन अनारक्षित जनरल टिकट की बुकिंग रोक दी थी। लेकिन अब एक बार फिर रेल यात्रा करने वालों के लिए खुशी की बात है कि भारतीय रेलवे में सफर करने वाले लोग मोबाइल ऐप से जनरल टिकट बुक कर पाएंगे। UTS On Mobile ऐप के जरिए टिकट बुकिंग दोबारा ओपन होने पर हजारों रेल यात्रियों को सुविधा होगी।

Bringing Online Ticket Sales To Everyone | PYMNTS.com

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने मोबाइल प्लैटफॉर्म पर एक नया ऐप UTS On Mobile लॉन्च किया था। इस मोबाइल ऐप के जरिए यूजर्स आसानी से अनारक्षित जनरल टिकट बुक और कैंसल कर सकते हैं। इस ऐप के साथ रेलवे का मकसद कैशलेस, पेपरलेस बुकिंग लाना था। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर लगने वाली लंबी लाइनों को कम करना भी इस ऐप के मकसद में शामिल था। हालांकि, देश में लॉकडाउन के दौरान इस ऐप को बंद कर दिया गया था।

How to Really Boost Event Ticket Sales Online - Event Registration and  eTicketing Made Simple

UTS On Mobile के जरिए सब-अर्बन सेक्शन, नॉन-सब-अर्बन और ज़ोनल रेलवे के लिए अनारक्षित ट्रेन टिकट बुक की जा सकती हैं। लॉकडाउन के दौरान बंद हुईं मेल ट्रेन और सब-अर्बन ट्रेनों को रोक दिया था। लेकिन अब करीब 90 फीसदी सब-अर्बन ट्रेन सर्विसेज को वापस चालू कर दिया गया है।

Have an Event Coming Up? Sell Event Tickets on Your WordPress Website |  Redwood Valley Technical Solutions Web Design

UTS On Mobile पर टिकट बुक करने का तरीका

UTS On Mobile ऐप ऐंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले और आईफोन के लिए ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। जानें आप किस तरह आसानी से घर बैठे जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले तो आपको UTS on Mobile ऐप को GPS परमिशन देनी होगी। ऐसा करने आप अपने शहर यानी 10 किलोमीटर के दायरे से टिकट बुक कर पाएंगे।

स्टेप 2: मोबाइल ऐप के लिए UTS पर नाम, मोबाइल नंबर और दूसरी जरूरी बेसिक जानकारी प्रोवाइड करानी होगी।

स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा।

स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन होने के बाद UTS On Mobile ऐप के लिए आपकी ID और पासवर्ड जेनरेट हो जाएगा। इस आईडी, पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप अनारक्षित ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com