Friday - 5 January 2024 - 7:51 PM

Ind vs Eng : अगले साल होगा 5वां TEST

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोरोना काल में भारत और इंग्लैंड सीरीज का पांचवां टेस्ट नहीं हो सका था। अब खबर है कि यह टेस्ट मैच जुलाई 2022 में आयोजित किया जायेगा।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसका एलान शुक्रवार को किया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसको लेकर बयान जारी करके बताया है कि एजबेस्टन में एक जुलाई से 5 जुलाई तक ये मैच खेला जाएगा।

ऐसे में सीरीज का फाइनल मुकाबला होगा। इसके बाद भारतीय टीम वनडे और टी-20 सीरीज भी खेलेगी। बता देंकि मैनचेस्टर में सितंबर में आखिरी मैच जब शुरू होना था तभी कोरोना ने दस्तक दी थी और इस वजह से टीम इंडिया ने आनन-फानन में इंग्लैंड दौरे से किनारा कर लिया था।

यह भी पढ़े : ओवल में भारत ने 50 साल बाद रचा इतिहास, इंग्लैंड को दी पटखनी

यह भी पढ़े : विकलांगता की सीमाओं में हमे बंधे रहना मंजूर नहीं, मंजिल तो हम पा लेंगे मंजिल हम से दूर नहीं

यह भी पढ़े : IND vs ENG : लॉर्ड्स TEST के हीरो क्यों हुए लीड्स में जीरो

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्य इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे जबकि असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार भी पांचवें टेस्ट मैच से पहले कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे।

इस मैच के रद्द होने के साथ ही भारत ने साल 2007 के बाद इस साल पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का मौका गंवा दिया।

हालांकि टीम के पास अब भी मौका है, लेकिन उसके लिए उसे अब अगले साल तक का इंतजार करना होगा।

इस वजह से सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं हो सका था। हालांकि भारतीय टीम सीरीज में आगे चल रही थी। भारतीय टीम अब पांचवां टेस्ट अगले साल खेलेगी। इसके बाद भारत को इंग्लैंड में तीन टी-20 और तीन ही वनडे मैच खेलने होगा।

 

जुलाई 2022 में भारत का इंग्लैंड दौरा

  • 1 से 5 जुलाई- पांचवां टेस्ट मैच
  • 7 जुलाई – पहला टी-20
  • 9 जुलाई – दूसरा टी-20
  • 10 जुलाई – तीसरा टी-20
  • 12 जुलाई – पहला वनडे
  • 14 जुलाई – दूसरा वनडे
  • 17 जुलाई – तीसरा वनडे
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com